#ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील मधुबन के संयोजक श्री भूलन सिंह एवम वरिष्ठ पत्रकार श्री प्रदीप राय की देखरेख में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन#

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील मधुबन की एक महत्वपूर्ण बैठक वरिष्ठ पत्रकार श्री भूलन सिंह की अध्यक्षता एवम जाने माने पत्रकार श्री प्रदीप राय की देख रेख में आहूत की गई। बैठक में संगठन की मजबूती पर बल देते हुए वरिष्ठ पत्रकार श्री भूलन सिंह ने पत्रकारों के समक्ष आ रही समस्याओं का जिक्र किया। श्री भूलन सिंह ने कहा कि समाज की समस्याओं को उजागर करने के लिए पत्रकारों को २४ घंटे अलर्ट मूड में रहना होता है लेकिन दुख तब होता है जब पत्रकारों की जेनुइन मांगो एवम उनकी समस्याओं की शासन प्रशासन स्तर पर अनदेखी की जाती है।

वरिष्ठ पत्रकार श्री प्रदीप राय ने कहा कि पत्रकार समाज की समस्याओं को उजागर करने में उत्प्रेरक का काम करता है । इसके लिए पत्रकारों को कई बार अराजक तत्वों की तरफ से धमकियां भी मिलती हैं। श्री प्रदीप राय ने कहा की पत्रकारों के समक्ष आने वाली समस्याओं और उनके निदान को लेकर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन हमेशा तत्पर रहा है। श्री प्रदीप राय ने ग्रामीण पत्रकारों को रोडवेज की बसों में निःशुल्क यात्रा एवम उनके परिवार को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा दिए जाने की उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार से मांग किया।

बैठक में रामसेवक यादव , विनय मिश्र “राना”, पवन कुमार पाण्डेय , सुजीत कुमार पाण्डेय ,राजबहादुर सिंह, वाचस्पति उपाध्याय ,वीरेंद्र शर्मा, मनोज कुमार पाण्डेय, राजेश कुमार सिंह , देवीदयाल सिंह ,आशुतोष कुमार सिंह , आदि ने भी पत्रकारों के समक्ष आने वाली चुनौतियों के संबंध में अपने विचार व्यक्त किए ।

सर्वसम्मति से हुए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के इस चुनाव में तहसील अध्यक्ष रामसेवक यादव
पवन कुमार पाण्डेय …..प्रभारी , विनय कुमार मिश्र ….उपाध्यक्ष , सुजीत कुमार पाण्डेय ….उपाध्यक्ष , राजबहादुर सिंह ….उपाध्यक्ष , वाचस्पति उपाध्याय ….उपाध्यक्ष , वीरेंद्र शर्मा ….महामंत्री , मनोज कुमार पाण्डेय ….महामंत्री , राजेश कुमार सिंह ….महामंत्री , देवी दयाल सिंह …… महामंत्री , आशुतोष कुमार सिंह ….मंत्री , हयात अली ….मंत्री , दुर्गविजय मल्ल…..कोषाध्यक्ष , दुर्गेश मिश्रा ….कोषाध्यक्ष , सुनील मौर्य …..संगठन मंत्री , जयराम यादव …..प्रसार मंत्री , श्रीमती रेनू सिंह ….मंडल प्रभारी , एवम श्वेतांक वर्मा , मदन मुरारी , नंदकिशोर राजभर , श्रीमती बेचनी राय , इमरान खान , चंदन सोनकर को कार्यसमिति का सदस्य चुना गया।