#सोसायटी फार सोशल एक्शन एण्ड रिसर्च (सार संस्थान) द्वारा आयोजित २२वाँ ‘प्रतिभा सम्मान समारोह’ सम्पन्न हुआ#

- Advertisement -

वाराणसी १९ फरवरी, सोसायटी फार सोशल एक्शन एण्ड रिसर्च (सार संस्थान) द्वारा आयोजित २२वाँ ‘प्रतिभा सम्मान समारोह’ सम्पन्न हुआ इसमें विशिष्ट प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रो. नागेन्द्र पाण्डेय, (अध्यक्ष) श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास, एवं अध्यक्ष श्री दीनदयाल जी थे। विशिष्ट अतिथियों में श्री राहुल सिंह, (सचिव) सन्त अतुलानन्द रचना परिषद्, प्रो. बी.डी. पाण्डेय, प्रोफेसर समाजकार्य विभाग, म.गां. काशी विद्यापीठ, एवं डा. अनिता चौधरी, श्री संजय कुमार शर्मा, आर्ट ऑफ लिविंग, सांभवी टन्डन, डा. ए.के कौशिक, पापुलर हास्प्टिल, डा. दिव्या सिंह, निदेशक ‘सारा’, गाँधीवादी विचारक राम प्रकाश द्विवेदी, समाज सेवी श्यामधर तिवारी एवं रामधीरज भाई थे।
इस वर्ष का ‘आचार्य व्रजवल्लभ द्विवेदी स्मृति काशी गौरव सम्मान’ चिकित्सा सेवा हेतु डा. के.वी.पी. सिंह समाज कल्याण हेतु, श्री विपिन अग्रवाल एवं शिक्षा सुधार के क्षेत्र में डा. ए.के. गौड़ को दिया गया।
संस्था के संरक्षक प्रो. राम सुधार सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया, तरुण कुमार द्विवेदी ने आचार्य व्रजवल्लभ द्विवेदी जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला तथा सार संस्थान के उद्देश्यों को बताया, उद्योगपति श्री राकेश टण्डन ने फाउण्डेशन का परिचय एवं स्व. बलदेव प्रसाद टण्डन के बारे में बताया।
मुख्य अतिथि प्रो. नागेन्द्र पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रतियोगिता बच्चों के मानसिक स्तर को बढ़ाती है तथा प्रतिस्पर्धा उन्हें आगे बढ़ने को प्रेरित करती है। उन्होंने कहा कि कम्प्यूटर व ऑन लाइन शिक्षा के युग में भी विद्यार्थियों को पढ़ने की आदत डालनी चाहिय। उन्होंने मनुष्य की महत्ता एवं मानव विकास पर जोर देते हुए कहा कि संस्थान द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए उपयोगी होगा
विशिष्ट श्री श्री राहुल सिंह ने अपने उद्बोधन में बच्चों को राष्ट्र निर्माण, एकता एवं नैतिकता अपनाने की सलाह दी, उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ ही जीवन में व्यवहारिक ज्ञान आवश्यकता है। प्रतिभा खोज सम्मान कार्यक्रम जोकि विगत 21 वर्षों से लगातार जारी है बच्चों के लिए निकट भविष्य में बच्चों की रुचि एवं कैरियर में सार्थक होगा।
विशिष्ट अतिथि प्रो. वंशीधर पाण्डेय ने कहा कि आप विद्यार्थियों में अध्ययन के साथ-साथ अपनी संस्कृति, ज्ञान एवं सामाजिकता का विकास करना भी जरुरी है। बच्चे समाज का भविष्य होते है और इनके विकास से पूरे देश का विकास होता है। इनको सांस्कृतिक एवं सामाजिक ज्ञान देने की आवश्यकता है मोबाइल संस्कृति विकास में बाधक है।
विशिष्ट अतिथि डा. अनिता चौधरी ने कहा कि आप विद्यार्थियों में समाज के प्रति उत्तरदायित्व का ज्ञान कराने की आवश्यकता पर बल दिया, उन्होंने कहा कि पढ़ाई का उद्देश्य परीक्षा पास करना नहीं अपितु ज्ञान का विस्तार करना है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री दीनदयाल जी ने कहा कि शिक्षा बच्चे का निर्माण करती है तथा समाज उसे आकार प्रदान करता है सार संस्थान उन्हें मेधा प्रदान कर रहा है। उन्होंने एकल समाज की अवधारणा को नुकसानदायक बताया, संयुक्त परिवार परंपरा पर बल दिया।
कार्यक्रम को डा. ए.के. कौशिक, प्रो. मनोज कु. श्रीवास्तव, प्रो. राम कुमार सिंह, श्री राकेश टण्डऩ डा. पंकज कुमार सिंह, ई. राहुल सिंह ने संबोधित किया।
सार संस्थान के सलाहकार डॉ. तरुण कुमार द्विवेदी ने प्रो. व्रजवल्लभ द्विवेदी के बारे में बताया कि वे तन्त्रशास्त्र एवं दर्शन के विश्वविख्यात ज्ञाता थें उनका इस क्षेत्र में ज्ञान अतुलनीय था। संस्था का परिचय देते हुए कहा कि संस्थान के जागरुकता एवं एक्शन कार्यक्रमों से २ लाख से अधिक लोग प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रुप से जुड़े हुये हैं। संस्था मुख्य रुप से शिक्षा, पर्यावरण एवं रोजगार के क्षेत्र से जुड़ी हुयी है।
संस्था की सचिव श्रीमती सुस्मिता द्विवेदी ने काशी गौरव सम्मान प्राप्त लोगों का परिचय दिया एवं धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष डा. राकेश्वरी प्रसाद एवं संचालन ई. राहुल सिंह ने किया।
मंडल स्तरीय विजेता
मण्डल स्तर पर चयनित बच्चों में सेन्ट्रल हिन्दू ब्वायज स्कूल में कक्षा 8 के कुवर विश्वास पाण्डेय, कक्षा 9 में आशुतोष कुमार पाण्डेय, कक्षा 11 में गौरव पटेल तथा कक्षा 12 में देवांश जैन रहे। सेन्ट्रल हिन्दू गर्ल्स स्कूल जूनियर में कक्षा 3 के श्रीविष्टा श्रीवास्तव एवं कक्षा 4 के शिवांष सिंह रहे। गुरुनानक स्कूल शिवपुर से कक्षा 5 के परिधी गोस्वामी, संत अतुलानन्द कानवेन्ट स्कूल गिलटवाजार शिवपुर में कक्षा 5 से अंशिका गुप्ता, संत अतुलानन्द कोइराजपुर में कक्षा 7 से श्रेया रानी, संत अतुलानन्द आवासीय विद्यालय होलापुर में कक्षा 5 से वीर प्रताप सिंह, तथा एस.ओ.एस. हरमन माइनर चौबेपुर में कक्षा 10 से शिवांगी मिश्रा को मंडल स्तर पर चयनित किया गया।
जिला स्तरीय विजेता
जिला स्तर पर चयनित बच्चों में आर्य महिला नागरमल कक्षा 9 की भावना गुप्ता, सेन्ट्रल हिन्दू ब्वायज स्कूल में कक्षा 8 में दीपांश, कक्षा 9 में क्रमशः मो. शहीर एवं बादल कुमार, कक्षा 11 में क्रमशः राजा कुमार, प्रिंस यादव, अपेक्षिता यादव एवं गौरव कुमार वैभव, कक्षा 12 में अनन्त तिवारी, सेन्ट्रल हिन्दू गर्ल्स स्कूल जूनियर में कक्षा 3 में क्रमशः मैथली संजीव एवं दक्षा पाल, कक्षा 4 में राशु सिंह तथा कक्षा 5 में पियुष कुमार, जी.जी.आई.सी. गर्ल्स स्कूल मलदहिया में कक्षा 11 से खुशी गुप्ता। गुरुनानक इग्लिश स्कूल शिवपुर में कक्षा 4 से लक्क्षिता चौधरी कक्षा 5 से अनिमेश गुप्ता, जय एकेडमी में कक्षा 6 से मोहम्मद उमर, जीवनदीप पब्लिक स्कूल में कक्षा 6 से अंकित सिंह-द्वितीय, कक्षा 7 में सौरभ कुमार सिंह, कक्षा 10 में क्रमशः आयुष सिंह, आर्य सिंह, आस्था श्रीवास्तव, कंचना सिंह, संत अतुलानन्द कानवेन्ट स्कूल गिलटवाजार शिवपुर में कक्षा 5 से वैभव राय, कक्षा 6 से क्रमशः रिदा इकबाल, एवं आदित्य सिंह, कक्षा 7 से आदर्श यादव, कक्षा 8 से श्लोक श्रीवास्तव तथा एस.ओ.एस. हरमन माइनर चौबेपुर में कक्षा 10 से उत्कर्ष बरनवाल को जिला स्तर पर चयनित किया गया।
11 विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप तथा 45 बच्चों को कार्यक्रम में गिफ्ट, शील्ड व सर्टिफिकेट प्रदान किये गये इसके अतिरिक्त 25 विद्यालयों के 170 बच्चों को गीफ्ट, शील्ड व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री वेद प्रकाश द्विवेदी, डॉ. पंकज सिंह, डा. अशोक सिंह, ई. राहुल सिंह,राकेश त्रिवेदी, दिलीप त्रिवेदी, सुनील कु. सिंह, डा. मनोज कु. दूबे, डा. नीरज अग्रवाल रहे।