6 फरवरी 2023 दिन सोमवार को करतालपुर स्थित जीडी ग्लोबल स्कूल में अमृतकाल के बजट सत्र पर एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

- Advertisement -

आज दिनांक 6 फरवरी 2023 दिन सोमवार को करतालपुर स्थित जीडी ग्लोबल स्कूल में अमृतकाल के बजट सत्र पर एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रश्नोत्तरी का प्रारंभ मुख्य अतिथि अखिलेश मिश्रा सदस्य प्रदेश कार्यकरिणी समिति विशिष्ट अतिथि मनीष मिश्रा प्रतिनिधि ब्लाक प्रमुख अजमतगढ़, आजमगढ़ ने दीप प्रज्वलन से किया। विद्यालय के प्रबन्धक श्री गौरव अग्रवाल, निदेशिका श्रीमती स्वाति अग्रवाल तथा विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका सारस्वत पाण्डेय ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ एवं अगंवस्त्र देकर सम्मानित किया। विद्यालय के बच्चों द्वारा मनोहर स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता प्रारंभ की गई। जिसमें जनपद के विभिन्न विद्यालयो ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जीडी ग्लोब की छात्रा वंशिका राय, द्वितीय स्थान हर्षित पटेल शिब्ली इंटर कालेज एवं तृतीय स्थान हर्षिता राय जीडी ग्लोबल स्कूल ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में प्रतिभाग सभी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए विद्यालय के प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान बजट की रूपरेखा देश के सभी वर्गो के हित को ध्यान में रखते बनाया गया जो सर्वजन के लिए हितकर है। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका सारस्वत पाण्डेय ने कहा कि बजट का उद्देश्य सामाजिक न्याय और समानता के साथ-साथ हमारे देश का तेज और संतुलित आर्थिक विकास सुनिश्चित करता है। यह देश की दशा और दिशा तय करने के लिए अत्यतं महत्वपूर्ण होता है