तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस पर आई कुल 129 शिकायतें सात का हुआ निस्तारण

सोहावल- अयोध्या
जिलाधिकारी नीतिश कुमार की अध्यक्षता मे सोहावल तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। अधिकारी के मौजूदगी मे कुल 129 शिकायतें आई। सात का तत्काल निस्तारण किया गया। अरथर निवासी राम सुरेश सिंह ने छूट्टा जानवरो से नष्ट, हो रही फसलो तथा तमाम शिकायतो के बाद भी गलत रिपोर्ट लगाकर आवारा पशु को पकडकर आश्रय केंद्र भेजने की रिपोर्ट लगाने थाना पूरा कलंदर रेधुवा पुर निवासी गीता देवी ने अरूण यादव उमाशंकर द्वारा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने रौनाही क्षेत्र शेखपुर जाफर मे रास्ते के विवाद को लेकर शिकायतें आई। इस मौके पर डीपीआरओ दमन प्रति अरोडा, जिलापूर्ति अधिकारी सुमीत यादव, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कृष्ण कुमार ,एसडीएम सोहावल मनोज कुमार श्रीवास्तव, तहसीलदार पवन कुमार गुप्ता, मोनिका पाठक वीडीओ, सीएचसी प्रभारी डा प्रदीप कुमार, न्यायिक मजिस्ट्रेट स्नेहिल वर्मा, नायब तहसीलदार शेखर शुक्ला, खंड विद्युत अधिकारी अंबिका प्रसाद ,तथा .दोनो पूराकलंदर संग रौनाही थाना प्रभारी मौजूद रहे।