मृतक महमूद आलम के परिजनों को आर्थिक मदद करेंगे भासद के प्रदेश अध्यक्ष इसरार अली

- Advertisement -

*भेलूपुर गौरीगंज निवासी साड़ी कारोबारी के अपरहण व हत्या पर जताया गहरा दुःख*
वाराणसी। भारतीय समाज दल के प्रदेश अध्यक्ष इसरार अली शीघ्र ही मरहूम साड़ी व्यवसायी महमूद आलम के आवास पर अपने कार्यकर्ताओं के साथ शोक-संवेदना प्रकट करने जाएंगे और उनके परिजनों से मिलकर उनको सांत्वना और यथासंभव आर्थिक मदद भी करेंगे। उक्त जानकारी शनिवार को भासद के प्रदेश अध्यक्ष इसरार अली ने एक अनौपचारिक बातचीत के दौरान मीडियाकर्मियों को दिया। उन्होंने बड़े ही दुःखी मन से कहा कि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में अपराध बढ़ा है, अपराधी बेलगाम होते जा रहे है। गम्भीर घटनाएं खुलेआम हो रही है और पुलिस बेचारी बनी हुई है। पुलिस थानों पर शिकायत नही सुनी जा रही है, यहां तक कि कई पीड़ितो की प्राथमिकी तक दर्ज नही किया जा रहा है। पीड़िताओं को बार-बार थाने का चक्कर लगवाया जा रहा है। एक गम्भीर सवाल खड़ा करते हुए और उदाहरण देते हुए इसरार अली ने मीडियाकर्मियों से कहा कि यदि पुलिस थानो में फरियादियों की गुहार सुनी जाती, उनको कार्यवाई का आश्वासन मिलता, पुलिस ततपरता से कार्य करती, पीड़ितो को न्याय मिलता, उनके समस्याओं का समाधान होता तो फिर पुलिस के आलाधिकारीयो के कार्यालय और आवास पर फरियादियों की प्रतिदिन भीड़ क्यों लग रही है। इसका मतलब साफ है कि अधिकांश पीड़ितो की फरियाद नही सुनी जा रही है। अपराध मुक्त प्रदेश की बात करने वालो को स्व.महमूद आलम के अपहरण और हत्या की घटना को आईना दिखाता है। जो देशहित और समाजहित के लिए अच्छा संकेत नहीं है। अपराध और अपराधियों पर नकेल कसना सरकार की नैतिक दायित्व और जिम्मेदारी है, जिसका निर्वहन करने में आये दिन चूक हो रही है। मेरा और मेरी पार्टी भारतीय समाज दल के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की केंद्र और प्रदेश सरकार से पुरजोर तरीके से यह माँग है कि वह मानवतावश ही सही लेकिन स्वर्गीय महमूद आलम के परिवार का भरण-पोषण के लिए उनके परिवार को आर्थिक मदद करे व दोषियों के प्रति कठोर कार्यवाही करने के साथ ही उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी मुहैया कराए।