भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने प्रदर्शन कर जिलाधिकारी कार्यालय पर सौंपा 4 सूत्रीय ज्ञापन

- Advertisement -

आजमगढ़ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला मंत्री खरपत्तू राजभर के नेतृत्व में आरक्षण बचाओं, रोजगार बचाओं, मंहगाई व भाजपा सरकार हटाओं के नारे के तहत राष्ट्रपति को सम्बोधित चार सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय आजमगढ़ पर प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन दिया गया। भाकपा राज्य कार्यकारिणी सदस्य हामिद अली ने कहा कि भारत का संविधान जाति, धर्म, लिग, भाषा के आधार पर किसी भी वर्ग में भेंद नही करता है। लेकिन आज कल जाति, धर्म के आधार पर भाजपा और संघ परिवार द्वारा आदमी से आदमी को और महिला से महिला के बीच खाई बढ़ाने की पूरजोर कोशिश की जा रही है

जो देश व समाज के लिये अच्छी बात नही है। भाकपा राज्य परिषद सदस्य जितेन्द्रहरि पाण्डेय ने बताया कि 11 जनवरी से 17 जनवरी तक प्रदेश भर में भाकपा ने आरक्षण बचाओं, रोजगार बचाओं मंहगाई व भाजपा सरकार हटाओं के सम्बन्ध में प्रदेश भर में भाकपा ने विचार गोष्ठी नुक्कड़ सभाएं आदि माध्यमों से मंहगाई, बेरोजगारी और आरक्षण के सम्बन्ध मे भाजपा की ढुलमुल रवैये की पोल खोलते हुए जन जागरण किया और आज 18 जनवरी को प्रदेश के सभी जिलों में धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया है। राज्य परिषद सदस्य रामाज्ञा यादव ने कहा कि समाज में बांटो और राज करो की नीति भाजपा बन्द करें। किसान सभा के नेता वशीर मास्टर ने कहा कि मंहगाई, बेरोजगारी एवं किसानों के मुद्दों को लेकर किसान सभा आगे बड़ा आंदोलन करेगी। प्रदर्शन ज्ञापन देने वालों में जिलामंत्री खरपत्तू राजभर, रामचन्दर यादव, जीयालाल, मखडू, राजभर, मो० शेख ओबैदुल्ला, राजनरायन, सूबेदार, चन्द्रमोहन यादव, दीपक यादव, मास्टर बशीर, रामलगन आदि प्रमुख रूप से शामिल रहें।

संवाददाता अमित खरवार