जनपद मऊ के कोपागंज चेराराम का पूरा स्थित रेलवे क्रासिंग पर अंडर पास बनाते समय नट बस्ती से होते हुए गांव में जाने वाले मार्ग को बन्द करने को लेकर ग्रामीणो ने धरना प्रदर्शन किया।जैसे ही इसकी जानकारी बीजेपी गोरखपुर के क्षेत्रीय मंत्री अखिलेश तिवारी को हुई वे मौके पर पहुंच गए।उन्होंने रेलवे अधिकारियों से टेलीफोनिक वार्ता कर मामले को अवगत करवाया।रेलवे अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर समाधान करने की बात कही तब जाकर ग्रामीण शांत हुए।
बताते चलें की कोपागंज ब्लॉक के चेराराम का पूरा नट बस्ती होते हुए सड़क देवकली आदि ग्रामसभाओं को जाती है । ग्रामीणो को अपने कृषि भूमि पर जाने का यही रास्ता है।नट बस्ती के पास रेलवे विभाग द्वारा अंडर पास का निर्माण किया जा रहा है।गुरुवार की सुबह उक्त मार्ग को बन्द कर दिया गया। जैसे ही इसकी जानकारी आसपास के ग्रामीणो को हुई सभी मौके पर पहुंच गए।
ग्रामवासी बृजवासी, नसीरअहमद,जगदीश कुमार, खैरुल बसर,विक्की,पप्पू कुमार, जुबैर, बलवंत कुमार,सुधीर,नरेश आदि प्रदर्शन करते हुए धरने पर बैठ गए। जैसे ही इस बात की जानकारी गोरखपुर क्षेत्र के बीजेपी क्षेत्रीय मंत्री अखिलेश तिवारी को हुई वे मौके पर पहुंच गए।ग्रामीणो ने अपनी समस्या से उन्हे अवगत करवाया की अगर रास्ता बंद किया गया तो हम कार्य नही होने देंगे। बीजेपी क्षेत्रीय मंत्री अखिलेश तिवारी ने गोरखपुर रेलवे अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया।रेलवे विभाग के अधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंच उसका समाधान करने की बात कही गई तब जाकर ग्रामीण शांत हुए ।
News9 भारत के लिए विजय कुमार की खास रिपोर्ट