गरीबों के आसियाने पर चला बाबा का बेरहम बुलडोजर

खबर जनपद बलिया से हैँ जहा पर गरीबों के आसियाने पर चला बाबा का बेरहम बुलडोजर ll
बता दें की फेफना विधानसभा क्षेत्र के सिहाचवर खुर्द के चौहानी बस्ती मे उस समय अफरातफरी मच गयी जब एक दुलडोजर आया और गरीबों के घोसलों को जमीदोस करने लगा और जबतक लोग कुछ समझ पाते उनके आँखो के सामने उनका घर खंडहर हो गया सारे सामान दब गए और वो लोग खुले आसमान के निचे रहने को बजबूर हो गए l
ना कोई नोटिस ना कोई इंतजाम चंद घंटो मे काम तमाम l

वजह ये बताई गयी की ये बंजर की जमीन हैँ और इस जमीन के पास से खेत सिवान की तरफ जाने वाले रास्ते को चौड़ा करने के लिए इन मकानों को तोड़ा गया हैँ l
लोगों की माने तो भविस्य मे इस बस्ती से कुछ दुरी पर कुछ छोटे छोटे उद्योग लगाने की बात कही गयी हैँ जहा जाने के लिए वर्त्तमान मे जो सडक थी वह पतली थी इसलिए इन गरीबो के घरों को तोड़ दिया गया l
अब सवाल ये हैँ की क्या जिन राजिंदर बसफोर जैसे लोग जिनका ना कही घर हैँ ना कोई जमीन हैँ, बास की दौरी डाली बना के अपना जीवन यापन कर रहे थे वो कहा जायेंगे, कहा रहेंगे , इस कड़ाके की ठंढ मे उनकी रात कैसे गुजरेगी l
अगर उनके आसियाने को तोड़तना ही था, तो पहले उनके रहने का इंतजाम क्यों नहीं किया गया ll
सरकारे दूसरे देश से लोगों को अपने देश मे लाने और बसाने के क़ानून बनाते फिर रही हैँ और यहाँ अपने देश मे रह रहे गरीबों के घरों को बुलडोजर से तोड़वा रही हैँ l
यह निंदनीय हैँ शर्मनाक हैँ l
रजिन्दर बसफोर नंदू चौहान, श्रीकांत चौहान छठू बसफोर ने भरे स्वर मे
जिला प्रशासन,जनप्रतिनिधियों व शरकार के मांग किया की उनको रहने के लिए स्थान व घर की व्यवस्था की जाये ताकि वो अपने बच्चों व परिवार को इस ठंढ से बचा सके और अपना जीवन गुजार सकें ll

मोहम्मद आरिफ शाह अल्वी