शादी जैसे पाक रिश्ते का महत्व क्यों कम होता जा रहा है

मैं लिव इन रिलेशनशिप जैसे शर्मनाक लॉ में लाये गये कानून का बहिष्कार करती हूं ..
जो भारतीय संस्कृति का सत्यानाश कर रही है जहां शादी के बिना एक लड़का एक लड़की शादी के बिना शादी सुदा जैसी जिंदगी गुजारने की permission दी गई है
जहां शादी जैसे पाक रिश्ते का महत्व कम होता जा रहा है l
जहां तलाक ज्यादा हो रहा है..और बेहयाआई बेशर्मी तमाम हो गई है . जहां एक रिश्ते में ईमानदार होकर सारी जिंदगी गुजार दी जाती थी..वही इस कलयुग में अनेक के साथ रिश्ते..वही ये भी law में authority दी गई है पति या पत्नी चाहे शादी के बाद भी शादी सूदा होकर भी किसी गैर मर्द या औरत से संबंध रख सकते है ये कौन अंग्रेजों के औलादें है जो ऐसे कानून को बनाई और पास भी की रिश्ते ज़ज्बात ईमानदारी , वफादारी जहां कुछ बचा नहीं रिश्तों में विस्वास बचा नहीं और शायद रिश्ते टूटने की सबसे बड़ी यही वज़ह भी हो गई..और हमारी संस्कृति खत्म होती जाती रही है. और ईमानदारी वफादार. और एक दूसरे की मोहब्बत और अपनापन अह्सास खत्म होता जा raha है, जानवर जैसे रिश्ते होते जा रहे कहीं भी किसी के भी साथ लोगों का जमीर मरता जा रहा है l माना सिस्टम को बनाना लॉ का काम है. पर उसके हाथ में लॉ है तो कुछ भी बनाएगा अथॉरिटी देगा, एक बार न सोचा इससे सामाज पर क्या असर पड़ेगा, लॉ सिस्टम समाज के हित के लिए बनाया जाता है. उसको बर्बाद करने के लिए नहीं आजकी पीढ़ी युवा जिस ओर जा रहे देश बहोत शर्मनाक बात है,l अपनी बीवी, बहन, बेटी, पति, को किसी और के साथ रहते देख जहां आप कुछ न कर सको ऐसे कानून का बहिष्कार करो अपनी इज़्ज़त बचाव अपने घर की..अपने रिश्ते बचाव आखिरी साँस तक साथ चलने के जो आपके अपने है.
अगर आप मेरी बातों से सहमत है तो पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें.