भगवान महावीर स्वामी के जियो और जीने दो के संदेश का अनुसरण करने वाले जैन समाज के लोग भारत सरकार के एक निर्णय से आहत दिखे हैं , जैन धर्म के पवित्र तीर्थ स्थल सम्बेद शिखर जी को भारत सरकार एवं झारखंड सरकार द्वारा पर्यटन स्थल घोषित किए जाने से समूचे जैन समाज में नाराजगी दिखी है जिसको लेकर आज जनपद मैनपुरी के जैन समाज के लोग लामबंद हुए हैं जनपद के तमाम कस्वो कुरावली घिरोर मैनपुरी आदि में जैन समाज के लोग काली पट्टी बांध आंदोलन करते नजर आए हैं खासकर जनपद के कस्बा करहल में जैन समाज के लोगों ने आज काला झंडा एवं विरोध प्रदर्शन का बैनर लगाकर नगर में मौन जुलूस निकाला जिसमें बड़ी संख्या में जैन समाज के स्त्री पुरुष बच्चे सभी शामिल हुए करहल तहसील मुख्यालय पहुंचे जैन समाज के सैकडो लोगों ने राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार अभय राज पांडे को सौंपा है ज्ञापन में झारखंड में स्थित जैन तीर्थ स्थल सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल के शासनादेश को निरस्त करने की मांग की गई जुलूस में जैन समाज के अलावा नगर पंचायत चेयरमैन संजीव यादव ब्राह्मण समाज के अवधेश कुमार द्विवेदी राजा साहब क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के पूर्व सभासद नंदकिशोर वर्मा आदि तमाम जिम्मेदार नागरिक गण जैन समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जुलूस में साथ नजर आए
आक्रोशित जैन समाज के लोगों ने सम्मेद शिखरजी के तीर्थ स्थल को पर्यटन स्थल बनाये जाने पर क्या कुछ कहा है आइए सुनते हैं जैन समाज के आक्रोशित पुरुषों एवं महिलाओं की जुबानी
रिपोर्टर रामकिशोर वर्मा