एमसीडी की पार्किंग में चल रहा कमर्शियल काम अवैध तरीके से लगाई जा रहे रेडी और दुकाने

- Advertisement -

मुखर्जी नगर इलाके में एमसीडी की पार्किंग में चल रहा कमर्शियल काम अवैध तरीके से लगाई जा रहे रेडी और दुकाने .पार्किंग की जगह पर रेडी और दुकाने चलाने के बावजूद भी प्रशासन द्वारा नहीं की जा रही कोई कार्रवाई. स्थानीय लोगों को अपनी गाड़ी तक निकालने में होती है दिक्कतें दुकानें लगने की वजह से यहां लगता है कई बार लंबा जाम.

राजधानी दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में एमसीडी पार्क में अवैध तरीके से रोड़ी पटरीलगाने का काम किया जा रहा है नगर निगम द्वारा इस बाबत कोई कार्यवाही तक नहीं की जाती पहले कई महीनों से यहां अवैध तरीके से रेडी पटरी लगाई जा रही है मथुरा सिनेमा मुखर्जी नगर जोकि दिल्ली के पॉश एरिया में शुमार है यहां स्टेडियम भी है हजारों की संख्या में यहां स्टूडेंट पढ़ाई करने के लिए रुकते हैं और ऐसे में रेहड़ी पटरी वालों से उगाही करने के भी आरोप लगाए जा रहे क्योंकि जहां ज्यादातर स्टूडेंट्स फास्ट फूड खाना पसंद करते हैं जोकि रेडी पटरी पर लगाए जाते हैं और इसी वजह से रेहड़ी पटरी वालों को भी यहां भारी संख्या में बसाने का काम किया जाता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां रेहड़ी पटरी लगने की वजह से उन्हें भी आवाजाही में दिक्कत होती है कई बार तो इमरजेंसी के समय में भी उन्हें गाड़ी निकालने में परेशानी होती है और 10 मिनट तक उन्हें जाम में फंसे रहना पड़ता है. साथ ही साथ यहां सालों से जो दुकानदार महंगी महंगी दुकान का किराया देकर यह दुकान चला रहे हैं उनका भी यह कहना है कि रेडी पटरी लगाने की वजह से उनकी दुकानदारी पूरी तरीके से खत्म होती जा रही है इस बाबत ना तो दिल्ली सरकार कोई कार्रवाई करती है ना एमसीडी और ना ही पुलिस और जो लोग यहां पार्किंग लगाते हैं वह रेहड़ी पटरी वालों से भी मोटी उगाही करते हैं.

स्थानीय लोग और दुकानदारों की यह मांग है कि यहां से रेहड़ी पटरी वालों को हटाना चाहिए जिससे उनकी समस्या का भी समाधान हो सके लेकिन देखना यह होगा कि अब लोगों की सुविधा के लिए ऐसी अवैध रेहड़ी पटरी वालों पर क्या कुछ कार्रवाई की जाती है.