पुरुष वेटलिफ्टिंग में एमएमएच व महिला पावर लिफ्टिंग में एसएनजीई मेरठ विजेता

- Advertisement -

गाजियाबाद। एमएमएच डिग्री कॉलेज में चल रही सीसीएसयू अंतर डिग्री कॉलेज वेट, पावर लिफ्टिंग और शारीरिक सौष्ठव प्रतियोगिता में मेजबान एमएमएच के खिलाड़ियों का दम देखने को मिली। पुरुष वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में एमएमएच की टीम विश्वविद्यालय चैंपियन बनी। उपविजेता का खिताब गाजियाबाद के जनहित इंस्टीट्यूट ने जीता। श्रेष्ठ लिफ्टर का पुरस्कार सविता देवी कॉलेज मेरठ के सनोवर ने पाया। शारीरिक सौष्ठव प्रतियोगिता में एमएमएच की टीम विजेता और रुद्रा इंस्टीट्यूट की टीम उपविजेता रही।
महिला पावर लिफ्टिंग में एसएनजीई कॉलेज मेरठ ने चैंपियनशिप कब्जाई। उपविजेता एनसीपीई कॉलेज दादरी की टीम रही। पुरुष वेट लिफ्टिंग में 55 किलो भारवर्ग में सहारनपुर के चौ. कालीराम कॉलेज के सलीम ने स्वर्ण, शांती इंस्टीट्यूट मेरठ के बादल ने रजत और एमएमएच कॉलेज के अंकित रावत ने कांस्य पदक जीता। 61 किलो भारवर्ग में एनएएस कॉलेज मेरठ के अमित कुमार ने स्वर्ण, डीजे कॉलेज बड़ौत के बादल ने रजत और शांती इंस्टीट्यूट मेरठ के अरिन ने कांस्य पदक जीता। 67 किलो भारवर्ग में एमएमएच के राहन सिह बिष्ट ने स्वर्ण पदक हासिल किया