भूत प्रेत भगाने के बहाने धर्मांतरण कराने के मामले में पुलिस ने 9 लोगों को किया गिरफ्तार

- Advertisement -

आजमगढ: जिले में धर्मांतरण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अभी पिछले सप्ताह धर्मांतरण का मामला फूलपुर में सामने आया था। वहीं, अब सरायमीर थाने के पीछे मोहल्ला अंबेडरनगर तलिया के एक कमरे में भूत प्रेत भगाने के नाम पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों को भूत प्रेत भगाने के नाम पर ईसाई धर्म में लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक कमरे में छापेमारी कर सात लोगों को हिरासत में लिया है। कमरे से धार्मिक पुस्तक के साथ अन्य सामान बरामद हुआ है।
सरायमीर थाना क्षेत्र के थाने के पीछे मोहल्ला अंबेडरनगर तलिया में एक कमरे में धर्मांतरण का खेल चल रहा था। दोपहर बाद जैसे ही यह जानकारी बंजरग दल के कार्यकर्ताओं को लगी उन्होंने पुलिस को फोन कर इसकी सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एक कमरे में दो दर्जन लोगों का भूत प्रेत भगाने के नाम चंगाई सभा का आयोजन कर धर्मांतरण कराया जा रहा था। बजरंग दल के फूलपुर के संयोजक प्रशांत सिंह ने बताया कि इस सम्बन्ध में बजरंग दल थाने में तहरीर दे रहा है। मौके से पुलिस ने करीब एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया और मौके से धार्मिक पुस्तके आदि सामान भी बरामद किया पूछताछ शुरू कर दी वही अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल रूसिया ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार कर 9 लोगों को जेल भेजा गया