खबर यूपी के चंदौली जिले से है जहां सकलडीहा ब्लॉक के नरायनपुर गांव के मनरेगा मजदुरों ने तकनीकि सहायक रामविलास मौर्य के कार्य से झुब्ध होकर प्रदर्शन कर आरोप लगाया कि तकनीकि सहायक के द्वारा मनरेगा के कार्य में रूचि नहीं ली जा रही है जिसके चलते किसी कार्य का स्टीमेट नहीं बन पा रहा है वहीं मास्टर रोल जारी नहीं होने से मजदुर बेरोजगार हो गए है लोगों तत्काल प्रकरण की जांच करके कार्रवाई की मांग की मजदुरों ने बताया कि नरायनपुर गांव में मनरेगा के तहत कई कार्य कराए जाने वाले है ग्राम प्रधान दिलीप राय की ओर से मनरेगा के तहत कई प्रस्ताव दिए गए है लेकिन तकनीकि सहायक रामविलास मौर्य के द्वारा किसी भी कार्य का स्टीमेट और एमबी नहीं किया गया है इसके चलते मजदुरों को गांव में काम नहीं मिल रहा है। आरोप लगाया कि तकनीकि सहायक कभी गांव में नहीं आते है किसी भी कार्य का स्टीमेट तैयार करने में उनके द्वारा आनाकानी किया जाता है इससे गांव के मजदुरों में तकनीकि सहायक के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है
रिपोर्ट… शमशेर चौधरी