मधुबन, मऊ
थाना क्षेत्र के पलिया निवासी किशोर पर तेजाब फेंकने के आरोपी पिता-पुत्र की तलाश में पुलिस की तीन टीमें जगह जगह दबिश दे रही हैं। लेकिन आरोपी पिता-पुत्र के घर पर ताला लगा है।मधुबन थानाध्यक्ष सुदेश कुमार सिंह ने बताया कि तेजाब प्रकरण के दोनों आरोपियों राजेंद्र तथा उसके पुत्र सनी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने बृहस्पतिवार को तीन जगहों पर दबिश दी। उंदूरा, पलिया तथा राजेंद्र के पूर्व कार्यस्थल फतेहपुर मंडाव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दबिश दी गई। बताया कि आरोपी पिता-पुत्र घटना को अंजाम देने के बाद घर पर ताला लगाकर परिवार के साथ फरार है।
उधर इस प्रकरण में झुलसे किशोर सचिन का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पलिया निवासी विजय राजभर के सत्रह वर्षीय पुत्र सचिन पर बीते मंगलवार की देर शाम उंदूरा गांव निवासी राजेंद्र तथा उसके 20 वर्षीय पुत्र सनी ने तेजाब से फेंक दिया था। इस हमले में सचिन गंभीर रूप से घायल हो गया है।
सीआरपीएफ जवान की हत्या के आरोप में पिता गिरफ्तार : कुसुम्हा। कार्तिक पूर्णिमा के दिन पारिवारिक विवाद में सीआरपीएफ जवान की हत्या के आरोप में आरोपी पिता शिवबचन राम को पुलिस ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया। जवान महेश भारती की पत्नी सुनीता भारती की तहरीर पर पिता शिवबचन और दो भाइयों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। जवान के दोनों भाइयों की गिरफ्तारी अभी नहीं हुई है। थानाध्यक्ष हरि शंकर सिंह ने बताया कि फरार दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई है। जल्द ही दोनों की गिरफ्तार की जाएगी।