मिशन एक करोड़ पौधरोपण के तहत गंगा टास्क फोर्स व सृजन सामाजिक विकास न्यास ने संयुक्त रूप से महामना पार्क में किया पौधारोपण
पर्यावरणविद अनिल सिंह ने स्वच्छता एवं पर्यावरण का दिलाया शपथ
वाराणसी-लंका क्षेत्र के महामनापूरी कॉलोनी स्थित महामना पार्क में मंगलवार को सुबह 7 बजे स्वच्छता अभियान एवं पर्यावरणविद अनिल सिंह के मिशन एक करोड़ पौधरोपण के तहत गंगा टास्क फोर्स व सृजन सामाजिक विकास न्यास के संयुक्त तत्वाधान में वृहद पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके दौरान पर्यावरणविद अनिल सिंह ने भारतीय सेना के नौजवानों के साथ स्थानीय लोगों को अपने-अपने कॉलोनी के गली मुहल्लों तथा पार्को का साफ सफाई करने तथा पार्क में लगाए जा रहे पौधों का देखभाल व अपने अपने जन्मदिन पर एक एक पौधा लगाकर उसे सुरक्षित व संरक्षित करने तथा स्वच्छता व पर्यावरण का शपथ दिलाया।उसके उपरांत गंगा टास्क फोर्स के कर्नल हेमंत गंभीर व सूबेदार शिवेंद्र सिंह तथा सृजन सामाजिक विकास न्यास के चेयरमैन अनिल सिंह ने संयुक्त रूप से महामना पार्क परिसर में फलदार एवं छायादार पौधारोपण किया।
इस दौरान मुख्य रूप से प्रोफेसर सदाशिव द्विवेदी, एनएन सिंह, डॉ मंसा सिंह, प्रभुनाथ शर्मा, राजेंद्र कुमार सिंह ,अनिल दुबे, जगदीश पांडेय, भास्कर त्रिपाठी इत्यादि लोग शामिल रहे।