आजमगढ़ 01 अक्टूबर– जिला समाज कल्याण अधिकारी मोती लाल ने अवगत कराया कि

आजमगढ़ 01 अक्टूबर– जिला समाज कल्याण अधिकारी मोती लाल ने अवगत कराया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में छात्रवृत्ति वितरण शुभारम्भ दिवस के अवसर पर जनपद आजमगढ़ में पूर्वदशम कक्षा के शिक्षण संस्थाओं द्वारा समय सारणी के अनुसार अग्रसारित छात्रवृत्ति डाटा के अनुसूचित जाति के 560 छात्रो पर रू0 16.80 लाख, सामान्य वर्ग के 79 छात्रो पर रू0-2.37 लाख, पिछड़ा वर्ग के 858 छात्रो पर रू0 19.305 लाख एवं अल्पसंख्यक वर्ग के 64 छात्रो पर रू0 1.92 लाख, कुल 1561 छात्र/छात्राओं को कुल रू0 40.395 लाख छात्रवृत्ति की धनराशि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 02 अक्टूबर 2021 के शुभ अवसर पर छात्रों के खाते में पीएफएमएस के माध्यम से धनराशि प्रेषित की जायेगी। जनपद स्तर पर छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम अमर शहीद इण्टर कालेज, रानी की सराय, आजमगढ़ में किया जायेगा।