चीनी मिल में रसोइए की फांसी लगा आत्महत्या पर परिजनों ने उठाए सवाल, डायरी व सामान गायब

- Advertisement -

–संठियाव,मुबारकपुर,आजमगढ़

बूढ़नपुर थाना कप्तानगंज के देवरिया गांव निवासी कमलेश राजभर पुत्र स्वर्गीय राम अजोर राजभर उम्र 40 वर्ष 2 वर्ष से सठियाव मिलमें रसोईया का काम करता था। जिसमें बीते 2 दिन पूर्व कमलेश राजभर की आवास के छत में चूल्हे से लटकती हुई संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली परिजनों ने आरोप लगाया कि बिना सूचना के ही लाश फंदे से उतार ली गई। वह पोस्टमार्टम करा दिया गया। उनके पास रखे डायरी व सामान को गायब कर दिया गया। परिजनों का कहना है कि उनकी ना तो जीभ निकली थी और ना ही तो कोई ऐसा शरीर में लक्षण थे। जिससे आत्महत्या करार दिया जाए उनकी हत्या की गई है। पीड़ित परिजनों ने इसकी शिकायत इंस्पेक्टर मुबारकपुर पुलिस अधीक्षक व डीआईजी आजमगढ़ को दी है परिजनों का कहना है कि हमारी सुनवाई इंस्पेक्टर मुबारकपुर द्वारा नहीं की जा रही है। जबकि हम लोगों ने शिकायती पत्र दिया है वहीं इंस्पेक्टर मुबारकपुर ने बताया कि पोस्टमार्टम के रिपोर्ट के आने के बाद ही पता चलेगा वह पुलिस अपनी जांच में छानबीन कर रही है पीड़ित परिजनों ने कहा कि अगर मामले का खुलासा नहीं किया गया तो हम परिजन व गांव वासी हाईवे रोड जाम करने के लिए बाध्य होंगे पीड़ित परिजनों ने जिले के वरिष्ठ व संबंधित अधिकारियों का ध्यान इस तरफ आकृष्ट कराया है वह हत्या की खुलासा करने की मांग की है।