मामूली बारिश से कस्बे की तहसील रोड तालाब की शक्ल में तब्दील

(बारिश होते ही भारी जलभराव की समस्या से जूझ रहे वाहन चालक एवं राहगीर)

(जिम्मेदार जान बूझकर बने अंजान, साधे मौन)

कर्नलगंज, गोण्डा। मंगलवार की शाम से मौसम में आये बदलाव के बाद हुई हल्की बारिश के कारण जहाँ लोगों को गर्मी से कुछ निजात मिली तो वहीं यह बारिश लोगों के लिए मुसीबत भी साबित हो रही है। बारिश के चलते क्षेत्र की कई गलियां व नाले जहाँ गंदगी से बजबजा रहे हैं तो वहीं स्थानीय तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा कर्नलगंज की तहसील रोड जो कि विभागीय अनदेखी का शिकार होने से तालाब की शक्ल में तब्दील हो चुकी है। तहसील कार्यालय से कस्बे व हाईवे को जोड़ने वाले इस मार्ग की हालत बद से बदतर हो गई है। जिससे जलभराव एवं कीचड़ से लबालब इस मार्ग से राहगीरों,वाहन चालकों को निकलने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मालूम हो कि पूरे दिन और रात्रि इस मार्ग पर लोगों की आवाजाही बनी रहती है और बड़ी संख्या में पैदल एवं दोपहिया, चौपहिया वाहनों का आवागमन भी होता है। जहाँ हल्की सी बारिश भी कस्बे वासियों के साथ ही राहगीरों और वाहन चालकों की समस्या बढ़ा देती है। वहीं जल भराव के कारण इस सड़क पर चलना दूभर है। लेकिन जिम्मेदार लोगों को शायद यह समस्या नजर नही आती या वह जानबूझकर मौन साधे हुए हैं।

मामला तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा कर्नलगंज से जुड़ा है, यहां तहसील रोड काफी जर्जर हो चुकी है। हल्की सी बारिश होते ही सड़क तालाब की शक्ल में तब्दील हो जाती है। जिससे सड़क पर पैदल चलना तो दूर बाइक व चौपहिया वाहन से भी संभलकर लोगों को निकलना पड़ता है। यही नहीं जरा सी चूक होने पर जलभराव युक्त गड्ढे में गिरकर चोट खाने का भी भय बना रहता है। यहां यह लाइन सटीक बैठती है कि तुम्हारे कागजों में क्षेत्र का मौसम गुलाबी है मगर यह आंकड़े झूंठे हैं दावा किताबी है और सावधानी हटी दुर्घटना घटी।” जल भराव के बाद इस मार्ग पर चलना खतरे से खाली नही रहता। बताते चलें कि यह कस्बे का इकलौता मार्ग नही है, जहां बारिश होने पर जलभराव की समस्या उत्पन्न होती है। कमोबेश यही स्थित कस्बे के कई सड़कों, मुहल्लों की है। कारण यहां अधिकतर तालाबों की पटाई करके मकानों का निर्माण करा लिया गया है। जिससे जल निकासी बाधित है। वहीं आने वाले समय मे यह समस्या विकराल रूप धारण कर सकती है। जिससे जिम्मेदार लोग जान बूझकर अंजान बने रहकर मौन साधे हुए हैं। उक्त गंभीर समस्या के सम्बन्ध में जब नगर पालिका परिषद कर्नलगंज की अधिशाषी अधिकारी प्रियंका मिश्रा से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि सड़क खराब होने की जानकारी है, लेकिन उसके निर्माण पर लागत अधिक आने की वजह से निर्माण नही कराया जा सका है। पूर्व में राबिश डलवाई गई थी, सड़क खराब है कोई वैकल्पिक व्यवस्था कराई जायेगी।