कर्नलगंज ब्लॉक में मनरेगा मे हो रहा जमकर खेल और सरकारी धन का बंदरबांट

कर्नलगंज ब्लॉक में मनरेगा मे हो रहा जमकर खेल और सरकारी धन का बंदरबांट

(ग्राम पंचायत पैरोरी में जीता जागता उदाहरण आया सामने जहाँ 40 श्रमिकों का मस्टररोल जारी, कार्यस्थल पर एक भी नही)

गोण्डा। मनरेगा योजना के तहत जिले के ग्राम पंचायतों में बड़े पैमाने पर जमकर खेल हो रहा है। जिसमें ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी सहित ब्लॉक स्तर के अधिकारी भी शामिल बताये जाते हैं। जिसका जीता जागता उदाहरण ब्लॉक कर्नलगंज के ग्राम पंचायत पैरौरी में सामने आया है।
जी हाँ हम बात कर रहे हैं जनपद गोण्डा के विकास खंड कर्नलगंज के अन्तर्गत ग्राम पंचायत पैरौरी की। यहाँ के निवासी इंद्रदेव ने आन लाइन शिकायत करके अधिकारियों को अवगत कराया गया है कि ग्राम पंचायत पैरौरी में मिश्रन पुरवा सम्पर्क मार्ग से नर्सिंग दूबे के घर तक बीते 29 मई को 20 श्रमिकों का मस्टर रोल निकाला गया है जो आगामी 11 जून को फाइनल हो जायेगा। वहीं शिवबालक सिंह के घर के पास तालाब की खुदाई/सफाई कार्य के लिये बीते 24 मई को 20 श्रमिकों का मस्टर रोल जारी कराया गया है, जो आगामी 6 जून को फाइनल हो जायेगा। उसके बाद श्रमिकों के खाते में रुपये भेजकर सरकारी धन का बंदरबांट होगा। जबकि दोनों स्थानों पर एक भी श्रमिक कार्य नही कर रहे हैं। शिकायतकर्ता इंद्रदेव का आरोप है कि शिकायत के बाद इस मस्टर रोल को जीरो करवा दिया जायेगा। फिर भी यदि शिकायत नही होती तो बिना काम किये ही श्रमिकों के बैंक खाते में मजदूरी की धनराशि भेजकर सरकारी धन का बंदर बांट कर लिया जायेगा। उन्होंने संपूर्ण प्रकरण की जांच कराकर संबंधित लोगों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने की मांग की है। उक्त सम्बन्ध में संयुक्त खण्ड विकास अधिकारी श्रीकान्त ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में नही है। लेकिन यदि ऐसा है तो जांच करके कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी ।