होली एवं शबे बरात का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

मुबारकपुर आजमगढ़ फोटो
स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामीण सहित कस्बा में होली एवं शबे बरात का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया अपने अपने घरों मे पारंपरिक व्यंजनों के साथ तरह-तरह के सेवईया, गुझिया रंग-बिरंगे पापड़ एवं चाइना पिचकारी के साथ ही देसी पिचकारीयों की बखूबी धूम रही एक दिन पहले ही कमोबेश सभी घरों में त्योहार को मनाने हेतु तरह-तरह के बाजारों से लोग अपनी आवश्यकताओं के अनुसार सामानों सहित नए-नए परिधान खरीदने का कार्य किया और शुक्रवार को ही सुबह से ही होली खेलने के बाद अबीर जलूस निकाला गया जो अपने परंपरागत रास्ता से होता हुआ पूरे नगर को भ्रमण किया शबे बरात एवं होली उक्त दोनों त्योहार एक साथ हो जाने से पुलिस भी अपने मुस्तैदी के साथ खड़ी दिखाई दी रात हो या दिन योगेंद्र बहादुर सिंह थानाध्यक्ष के हीटरों एवं बुटो की आवाज बखूबी सुनाई व दिखाई दी और अपने दल बल के साथ क्षेत्र में भ्रमण करते रहे।
दूसरी तरफ नगरपलिका को आदेश फरमाने के अनुसार मुबारकपुर के जलूस वाले विभिन्न मार्गों पर स्थित मस्जिदों को काले कलर के पॉलिथीन से ढक दिया गया था ताकि कहीं भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो इसके लिए पूरे तरीके से मस्जिदों के इर्द-गिर्द चप्पे-चप्पे पर पुलिस ने अपनी जाल बिछा रखी थी दूसरी तरफ जलूस को क्षेत्राधिकारी सौम्या सिंह, थानाध्यक्ष योगेंद्र बहादुर सिंह, वेंकटेश्वर क्राइम प्रभारी, वरिष्ठ एसआई अश्वनी कुमार मिश्रा, अशफाक अंसारी,अवधेश कुशवाहा, सुधीर कुमार, सहित महिला पुलिस बटालियन की टीम पूरे अपने मुस्तैदी से जलूस के शोभा यात्रा को संपन्न कराने का भरपूर योगदान किया।
दूसरी तरफ हिंदू महासभा के विद्यासागर जयसवाल, बच्चू लाल, विपिन ओझा, सुभाष वर्मा ,गोपाल जयसवाल, रतन लाल पटवा आदि के मुस्तैद संगठन को दिशा निर्देशन देने का कार्य बखूबी किया।