#आजमगढ़ :भट्ठा मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत#

चार माह से भट्ठे पर कर रहा था काम, पुलिस जांच में जुटी
आजमगढ़। जनपद के अतरौलिया थाना क्षेत्र के धनसिंहपुर बेनी गौरा स्थित साई ईंट उद्योग पर कार्यरत मजदूर पंचम लोधी (38 वर्ष) की शुक्रवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, बरेली जनपद के पहाड़पुर खेड़ा, अटौरा खुर्द निवासी पंचम लोधी पिछले दो वर्षों से भट्ठे पर काम कर रहा था और फरवरी 2025 में पुनः कार्य के लिए आया था। शुक्रवार को भट्ठे पर साप्ताहिक अवकाश होने के कारण पंचम सहित अन्य मजदूर बाजार गए थे। सभी मजदूर सामान खरीदकर भट्ठे पर लौट आए, लेकिन पंचम देर तक नहीं पहुंचा। साथी मजदूरों ने बताया कि अत्यधिक शराब के सेवन के कारण वह धीरे-धीरे भट्ठे की ओर जा रहा था। रात करीब 8:30 बजे सूचना मिली कि पंचम बेलहवा बाबा धनसिंहपुर मार्ग पर गिरा पड़ा है।

भट्ठा मालिक नीरज सिंह को सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे और पंचम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नीरज सिंह ने बताया कि पंचम को अत्यधिक शराब पीने की आदत थी, जिसे लेकर उसे कई बार मना भी किया गया था। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई, जो मौके पर पहुंच गए। पंचम अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और उसके तीन बेटों व दो बेटियों के साथ पत्नी ममता का रो-रोकर बुरा हाल है।
थानाध्यक्ष अतरौलिया अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतक शराब का आदी था, लेकिन मौत का सटीक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।