#मेरी चुप्पी को कमजोरी मत समझ लेना,’ धनश्री वर्मा ने दी तलाक मामले पर तीखी प्रतिक्रिया, खुद आकर दिया पहला बयान#
* भारतीय टीम के क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के बीच तलाक की खबरों के बीच खुद धनश्री आगे आई हैं। सोशल मीडिया पर एक लम्बा पोस्ट भी किया है।
* अपनी एक पोस्ट में धनश्री ने ऑनलाइन ट्रोल्स को आड़े हाथों लिया। इसके अलावा यह भी कहा कि मैं सच्चाई के साथ आगे बढ़ रही हूँ। इन्स्टाग्राम पर उनकी तरफ से एक स्टोरी पोस्ट कर इन बातों का जिक्र किया गया है। धनश्री ने कहा कि मैंने यह मुकाम पाने के लिए कड़ी मेहनत की है।
* उन्होंने लिखा कि पिछले कुछ दिन मेरे और मेरी फैमिली के लिए मुश्किल भरे रहे हैं। सबसे खराब तो फैक्ट चेक के नाम पर आधारहीन बातों का लिखना है। बिना चेहरा दिखाने वाले लोगों ने मेरे चरित्र पर भी ऊँगली उठाई है। मैंने अपना नाम बनाने के लिए सालों मेहनत की है।
* आगे उन्होंने कहा कि मेरी चुप्पी कमजोरी का संकेत नहीं है, यह ताकत का प्रतीक है। ऑनलाइन नकारात्मकता आसानी से फैलाई जा सकती है लेकिन दूसरों का उत्थान करने के लिए साहस और करुणा की आवश्यकता होती है। मैंने अपनी सच्चाई पर रहते हुए अपने मूल्यों के साथ आगे बढ़ने का निर्णय लिया। सच बिना किसी जस्टिफिकेशन के भी हमेशा खड़ा रहता है।
गौरतलब है कि एक दिन पहले युजवेंद्र चहल की तरफ से भी कुछ ऐसा ही रिएक्शन देखने को मिला था। उन्होंने चुप रहना एक संगीत माना। दार्शनिक अंदाज में चहल ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने यूनानी दार्शनिक सुकरात की कुछ पंक्तियों को पोस्ट किया था।