

मेरठ के नजदीक स्थित रामराज के हाशिमपुर गांव निवासी पैरा एथलीट प्रीतिपाल के पेरिस पैरालंपिक में 100 मीटर टी 35 श्रेणी में कांस्य पदक जीतकर पूरे देश का नाम रोशन किया है। अब वह 200 मीटर दौड़ इवेंट में प्रतिभाग करेंगी। उन्होंने अपनी 100 मीटर दौड़ 14.21 सेकेंड में पूरी की और तीसरा स्थान प्राप्त किया। ओलंपिक में पदक लाने के लिए प्रीति कड़ी मेहनत कर रही थीं। अभी तक पिछले कुछ दिनों में हुई प्रतियोगिताओं में उन्होंने कई पदक हासिल किए हैं।
इस वर्ष जापान में हुई वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी उन्होंने 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीता था। ओलंपिक को लेकर वह दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में तैयारी में जुटी थीं और प्रतिदिन 6 से 8 घंटे तैयारी कर रही थीं। उन्होंने यहां मेरठ में भी 6 साल तक रहकर तैयारी की है। वह यहां किराए पर कमरा लेकर रहती थी।