10 मार्च को गर्मी निकालने वालों की गर्मी निकल जाएगी -स्वामी प्रसाद मौर्य
अखिलेश यादव मुलायम सिंह यादव के एकमात्र पुत्र – स्वामी प्रसाद मौर्य
अब आया है ऊंट पहाड़ के नीचे , ऐसी पटकनी दूंगा -ऐसी पटकनी दूंगा कि 2017 के पहले वाली 42 की संख्या पर पहुंच जाएंगे -स्वामी प्रसाद मौर्य
आर के भट्ट
ब्यूरो ,कुशीनगर
जनपद के फाजिल नगर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के घोषित प्रत्याशी एवं भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश की सरकार में पूर्व में कैबिनेट मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया | नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने मीडिया कर्मियों के प्रश्नों के उत्तर दिए | शुरुआती वाक्य में ही उन्होंने कहा कि जिस पार्टी को छोड़ता हूं उसका बुरा हाल होता है | उन्होंने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इनके पापों का घड़ा भर गया है | इस सरकार ने एक भी नौकरी परीक्षा करा कर पारदर्शी तरीके से नहीं दिया | उन्होंने किसान सम्मान निधि का मजाक उड़ाते हुए कहा, पशु छुट्टा खेत चल रहे हैं और सरकार ₹6000 किसान सम्मान निधि की बात कर रही है | उन्होंने कहा कि जब से मैंने पार्टी छोड़ी है भाजपा के दिग्गज घर-घर पर्चे बांट रहे हैं | स्वामी ने तल्ख लहजे में कहा कि 10 मार्च को दूसरों की गर्मी निकालने वालों की गर्मी निकल जाएगी | उन्होंने कहा” अब आया ऊंट पहाड़ के नीचे” ऐसी पटकनी दूंगा, ऐसी पटकनी ही दूंगा कि 2017 के पहले की स्थिति हो जाएगी और भाजपा 50 से नीचे 42 की संख्या पर पहुंच जाएगी | गुंडों एवं माफियावों पर बुलडोजर चलाने के सवाल के जवाब में स्वामी ने कहा कि अब बुलडोजर चलाने की हालात नहीं रहेंगे | उन्होंने पूरा जोर देकर कहा कि बाबा अपने मठ से बाहर नहीं निकलेंगे | पर्चा दाखिले पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने गहरा लाल रंग का तिलक लगा रखा था, इस बात के भी प्रश्न किए गए कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रुद्राभिषेक कर पर्चा दाखिल किया है, आपने तिलक कैसा लगाया है ? इस प्रश्न के उत्तर में स्वामी थोड़ी देर के लिए हिचक गए, अंत में उन्होंने गोल-गोल जवाब देते हुए कहा , यह तिलक जनता ने लगाया है ,और मैं जनता पर फिदा हूं ,जनता मुझ पर फिदा है | मुलायम सिंह द्वारा छोटी बहू अपर्णा यादव को दिए जा रहे आशीर्वाद पर स्वामी ने कहा कि हर घर का बुजुर्ग व्यक्ति अपनी पुत्रवधू को आशीर्वाद देता है | स्वामी ने अपने पत्रकार वार्ता में अखिलेश यादव को मुलायम सिंह यादव का एकमात्र पुत्र घोषित कर दिया | उन्होंने जोर देकर कहा कि मुलायम सिंह के पुत्र अखिलेश यादव हैं और उनकी सरकार बनने जा रही है | इस अवसर पर पूर्व सांसद बालेश्वर यादव सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे |