#महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी, कहा- उनका एक ही मंत्र है; जहां सत्ता पाओ खूब मलाई खाओ#

लोकसभा चुनाव में महज कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। ऐसे में राजनीतिक दलों में एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के चंद्रपुर में एक जनसभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका एक ही मंत्र है, जहां भी सत्ता पाओ खूब मलाई खाओ।

भारत विभाजन की बात करते हैं कांग्रेस सांसद
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के सांसद भारत के एक और विभाजन की बात कर रहे हैं। इंडी अलायंस के लोग दक्षिण भारत को अलग करने की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि इंडिया ब्लॉक में शामिल डीएमके द्वारा सनातन धर्म को को डेंगू-मलेरिया कहा जाता है और इसके खात्मे की बात की जाती है। उधर नकली शिवसेना वाले डीएमके पार्टी के उन्हीं लोगों को महाराष्ट्र में रैली करवाते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि जब इंडी गठबंधन की केंद्र में सरकार रही उन्होंने हमेशा देश को अस्थिरता में झोंका और महाराष्ट्र की लगातार उपेक्षा होती रही।

समस्याओं की जननी है कांग्रेस- पीएम मोदी
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कड़वे करेले को घी में तलें या शक्कर में घोलें, वो फिर भी कड़वा का कड़वा ही रहता है। यह कहावत कांग्रेस पर सटीक लागू होती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कभी नहीं बदल सकती। प्रधानमंत्री के अनुसार राजनीतिक पार्टियों का दायित्व होता है कि वो जनता की समस्याओं का समाधान करे, लेकिन कांग्रेस खुद ही समस्याओं की जननी है।

कांग्रेस कभी नहीं बदल सकती- पीएम मोदी
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कड़वे करेले को घी में तलें या शक्कर में घोलें, वो फिर भी कड़वा का कड़वा ही रहता है। यह कहावत कांग्रेस पर सटीक लागू होती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कभी नहीं बदल सकती। प्रधानमंत्री के अनुसार राजनीतिक पार्टियों का दायित्व होता है कि वो जनता की समस्याओं का समाधान करे, लेकिन कांग्रेस खुद ही समस्याओं की जननी है।
पीएम मोदी ने कहा कि जब नीयत सही होती है तो नतीजे भी सही होती है। आज देश का दलित, पिछड़ा, आदिवासी और गरीब मोदी सरकार को अपनी सरकार मानता है।