गाजीपुर (शमीम अंसारी)73वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर गाइड कैप्टन प्रियंका सिंह ने सभी को वर्चुवली संबोधित किया। मंगलवार को शाम सात बजे शुरू हुए इस संबोधन के दौरान उन्होंने कोरोना वायरस महामारी और किसानों तथा छात्रों के मुद्दों पर भी बात की। 73वें गणतंत्र दिवस की देश को बधाई देते हुए श्रीमती सिंह ने कही कि भारत की घनी आबादी,सांस्कृतिक परंपराओं की विविधता और प्राकृतिक व भौगोलिक चुनौतियों के कारण,कोविड से बचाव के उपाय करना, हम सबके लिए,चुनौती भरा काम था।चुनौतियों के बावजूद,इस वायरस के प्रकोप पर काबू पाने में, हम काफी हद तक सफल रहे हैं।तथा प्राकृतिक व भौगोलिक चुनौतियों के कारण, कोविड से बचाव के उपाय करना, हम सबके लिए,चुनौती भरा काम था।चुनौतियों के बावजूद, इस वायरस के प्रकोप पर काबू पाने में, हम काफी हद तक सफल रहे हैं। इस वर्ष भी कोविड-19 वजह से शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान बंद है परंतु फिर भी अगर छात्र शिक्षण संस्थान में नहीं पहुंच पाते हैं तो अपने घर से ही झंडारोहण कर राष्ट्र के प्रति एक सकारात्मक संदेश दें।