#शत-प्रतिशत लोगों का बनाएं कार्ड: अधीक्षक#

- Advertisement -

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखनिया के सभागार में अधीक्षक डॉक्टर योगेंद्र यादव की अध्यक्षता में आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर सीएचओ और आशा संगिनी की बैठक हुई। इस दौरान अधीक्षक ने लाभार्थियों का शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्देश दिया। साथ ही सख्त चेतावनी दी की कार्य में लापरवाही मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखनिया के प्रभारी अधीक्षक डॉक्टर योगेंद्र यादव ने अब तक बनाए गए आयुष्मान कार्डों के विस्तृत जानकारी लिया। अपेक्षित संख्या में आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की धीमी प्रगति पर नाराजगी प्रकट करते हुए सभी आशा संगिनी और सीएचओ को चेतावनी दिया। बताया कि आयुष्मान कार्ड सरकार की प्राथमिकता वाली योजना है। कहा कि आशा कार्यकत्रियों और पंचायत सहायक के माध्यम से पात्र गृहस्थी लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड शत प्रतिशत बनाना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी सीएचओ अपने-अपने सेंटर पर उपस्थित होकर लाभार्थियों का कार्ड बनाएं। वही आशा संगिनी अपने क्षेत्र की आशाओं का सहयोग करते हुए कार्ड बनवाएं। साथ ही सभी लोग सूची का मिलान अवश्य कर लें की कोई लाभार्थी छूटा तो नहीं है। इस कार्य में लापरवाही मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान बीसीपीएम जमुना प्रसाद,स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी विनोद यादव, बीपीएम मनीष गुप्ता समेत आदि कर्मचारी उपस्थित रहे