#बिलरियागंज बाजार हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुई कलश यात्रा#

रिपोर्टर रोशन लाल
न्यूज़ ९ भारत यू पी हेड

आजमगढ़ जिला के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के गद्दोपुर जलालपुर बडिहारी बॉर्डर पर स्थित श्री झारखंड महादेव मंदिर के प्रांगण में श्री रूद्र महायज्ञ का आयोजन किया गया है। यज्ञ के उपलक्ष में सोमवार को यज्ञ कर्ताओं द्वारा सोमवार को कलश यात्रा निकाली गई । यह कलश यात्रा मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर बिलरियागंज बाजार में पहुंची जहां नए चौक सेपुराना चौक खास बाजार कसिमगंज होते हुए शहाबुद्दीनपुर स्थित शिवामंदिर पर पहुंची जहां पर मंदिर व्यवस्थापकों द्वारा जलपान की उत्तम व्यवस्था की गई थी।जलपान ग्रहण करने के बाद वहां से कलश यात्रा वापस हुइ तो कासिमगंज बाजार में जयसवाल इलेक्ट्रॉनिक के माध्यम से काफी की व्यवस्था की गई थी जहां पर भक्तों ने काफी का आनंद लिया। अशोक जायसवाल और उनका पूरा परिवार भक्तों को काफी पीला रहा था। उधर कलश यात्रा में क्षेत्र की सैकड़ो बालिकाएंअपने कंधे पर कलश रखकर जय जय कार लगातेे हुए आगे बढ़ रही थी। इस मौक़े पर नगर पालिका बिलरियागंज कस्बा जय श्री राम के गगन भेदी नारेे से गूँज रहा था। सुरक्षा की दृष्टिकोण सेइस यात्रा में बिलरियागंज थाना अध्यक्ष बसंत लाल यादवअपने हमराहियों के साथ मौजूद थे। तथा तहसीलदार सगड़ी विवेकानंद दुबे मैं फोर्स के साथ कलश यात्रा पर अपनी नजर बनाए हुए थे । तथा प्रारंभ से लेकर अंत तक कलश यात्रा में डटे रहे ।इस मौके पर यज्ञ कर्ता रामपाल सिंह संजू सिंह डाक्टर विजय सिंह चंद्रपाल सिंह राजू सिंह प्रभू नाथ सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।