बीते एक दशक से शोपीस साबित हो रही खराब हाईमास्ट लाइट,नही हो रही मरम्मत

कर्नलगंज, गोण्डा। बीते करीब एक दशक पूर्व कर्नलगंज ब्लॉक के गांव कंजेमऊ में लगवाई गई हाईमास्ट लाइट एक वर्ष बाद खराब हो गई तब से शोपीस बनी खड़ी है।जिसकी मरम्मत कराना तो दूर कोई उसे देखने तक नही गया है वहीं उक्त खराब हाईमास्ट लाइट मरम्मत की बाट जोह रही है। मामला ब्लाक कर्नलगंज के ग्राम कंजेमऊ डीहा का है, जहां ग्रामीणों को प्रकाश की समुचित व्यवस्था कराने के लिये करीब एक लाख रुपये की लागत से बीते दस वर्ष पूर्व हाई मास्ट लाइट लगवाई गई थी। जिससे ग्रामीण काफी खुश थे, लेकिन उनकी खुशी अधिक दिनों तक बरकरार नही रह सकी। बताया जाता है कि कि एक वर्ष बाद लाइट खराब हो गई जिसकी शिकायत भी हुई मगर मरम्मत तो दूर कोई उसे देखने तक नही गया। जिससे वह शोपीस बनकर गांव की शोभा बढ़ाते हुए अपनी बदहाली बयां कर रही है। ग्राम प्रधान राहुल सिंह ने बताया कि अनेकों बार इसकी शिकायत हुई परन्तु कोई कार्रवाई नही हुई जिससे लाइट स्थापना पर व्यय की गई लाखों रुपयों की धनराशि बेकार साबित हो रही है। वहीं उन्होंने लाइट सही कराने की मांग की है। उक्त संबंध में जानकारी करने पर ज्वाइंट बीडीओ श्रीकांत तिवारी ने बताया कि लाइट के संबंध में हमें कोई जानकारी नही है फिर भी यदि ऐसा है तो लाइट सही कराने संबंधी आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।