#” नमामि गंगे ने की बड़ा गणेश मंदिर में सफाई ” #

” मंदिर हमारे गौरवबोध के परिचायक हैं और समाज को एक सूत्र में बांधे रखने में इनका योगदान अतुलनीय है , दिया संदेश ”

मंदिरों के प्रति अपनी श्रद्धा-आस्था प्रकट करने के सर्वोत्तम माध्यम स्वच्छता को ध्यान में रखकर नमामि गंगे ने बुधवार को प्रसिद्ध बड़ा गणेश मंदिर में स्वच्छता करके सक्रिय योगदान दिया । अपने आराध्य के प्रति अपने भावनात्मक लगाव को व्यक्त करते हुए नमामि गंगे टीम के सदस्यों ने बड़ा गणेश मंदिर परिसर की सफाई की । मंदिर में झाड़ू-पोछा लगाया । बुधवार को बड़ा गणेश मंदिर में बड़ी संख्या में उपस्थित दर्शनार्थियों को स्वच्छता के सकारात्मक कदम हेतु जागरूक किया। श्रद्धालु भी श्रमदान में शामिल हुए । नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए मंदिरों की सफाई एक सकारात्मक कदम है और सामूहिकता का अप्रतिम उदाहरण है। इस अभियान की सार्थकता को इस रूप में भी देखा जाना चाहिए कि यहां न वर्ग भेद है न जाति भेद है और न ही ऊंच-नीच और गरीब- अमीर का अंतर। समाज के लिए इससे बढ़िया संदेश कुछ और नहीं हो सकता । मंदिर हमारे गौरवबोध के परिचायक हैं और समाज को एक सूत्र में बांधे रखने में इनका योगदान अतुलनीय है । श्रमदान में प्रमुख रूप से नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, महानगर सहसंयोजक सरिका गुप्ता, कीर्तन बरनवाल एवं दर्शनार्थी उपस्थित रहे ।

संवाददाता तौफीक खान