#जनकल्याणकारी योजनाओ की दि गईं जानकारी , वितरित किया गया प्रमाण पत्र#

- Advertisement -

✍️ऋषिकेश निषाद
आज विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत विधानसभा हाटा क्षेत्र अंतर्गत विकासखंड सुकरौली के ग्राम सभा मठसूरजगिर में चौपाल का आयोजन हुआ ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खड्डा पूर्व विधायक जटाशंकर त्रिपाठी ने केंद्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए लोगो को संकल्प दिलाया।आवास,शौचालय ,पीएम किसान सम्मान निधि का प्रमाण पत्र भी वितरित किया । कहा कि पीएम मोदी की गारंटी की गाड़ी देश के कोने कोने मे पहुंच रही है ।केंद्र और प्रदेश सरकार जन जन के आर्थिक और सामाजिक उत्थान के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही है ।मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत लाभार्थियों ने ग्रामीणों को प्रेरित किया । नोडल वैन प्रभारी डीसी मनरेगा राकेश कुमार ने मनरेगा सहित सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में ,ग्राम पंचायत सचिव ने ग्राम सभा में चल रहे योजनाओ के बारे में कृषि विभाग के योजनाओ के बारे में ,पूर्ति निरीक्षक रितेश गुप्ता ने राशन कार्ड के बारे में बताया। बाल विकास पुष्टाहार विभाग द्वारा गोद भराई और अन्नप्राशन कार्य के दौरान महिलाओं ने सोहर गीत भी गाए । अतिथियों का स्वागत और आभार ग्राम प्रधान प्रतिनिधि परशुराम निषाद ने ज्ञापित किया । स्कूली छात्राओं ने सरस्वती वन्दना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया ।इस अवसर पर , ब्लॉक प्रमुख श्रीमती रंजन पासवान प्रतिनिधि महेंद्र पासवान सहायक विकास अधिकारी राम आशीष गौतम, श्री भागवत चौहान, डिप्टी सीएमओ, राजकीय कृषि विभाग राजकुमार यादव पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष पासवान लेखपाल सचिंद्र गुप्ता ,ग्राम प्रधान पूनम देवी, ग्राम विकास अधिकारी ओमप्रकाश कनौजिया दीपचंद यादव , शिवबचन निषाद, हरिलाल निषाद, दीनानाथ सिंह, कुंवरचंद कश्यप आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।