शनिवार को राजघाट के मुक्ताकाशीय मंच पर जी न्यूज, आदित्य बिरला ग्रुप और राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन नमामि गंगे के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित ” गंगा किनारे म्यूजिक फेस्टिवल ” संगीत समारोह के दौरान विगत 10 वर्षों से मां गंगा की सेवा में तल्लीन गंगा सेवक नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला का उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री दानिश आजाद ने सम्मान किया। आयोजन के दौरान ख्यात गायक कैलाश खेर ने प्रस्तुति दी । एक से एक गीतों को स्वर दिए और श्रोताओं को विभोर कर दिया । प्रतिभा सिंह बघेल ने भी सुरों की गंगा बहाई । आयोजन में जी मीडिया से जुड़े एवं आदित्य बिरला ग्रुप के सीईओ सहित समस्त अधिकारी मौजूद रहे। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन से कम्युनिकेशन अधिकारी श्री नजीब अहसन उपस्थित थे । गंगा सेवक राजेश शुक्ला ने कहा कि हम सभी मां गंगा से अथाह प्रेम करते हैं । इस प्रेम को हमें स्वच्छता के रूप में परिणित करना होगा । बताया कि ऐसे आयोजन का उद्देश्य गंगा निर्मलीकरण से सभी को जोड़ना है । आयोजन के दौरान काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर बी डी त्रिपाठी व प्रसिद्ध एथलीट नीलू मिश्रा जी का भी सम्मान किया गया