#आजमगढ़ विश्व दिव्यांग सप्ताह के अवसर पर निकाली गई “दिव्यांग जन जागरुकता रैली#

- Advertisement -

आजमगढ़ फूलपुर स्थित ज्ञानोदय समेकित संस्थान जगदीश पुर फूलपुर द्वारा विश्व दिव्यांग सप्ताह के अवसर पर “दिव्यांग जन जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ जगदीशपुर क्षेत्र के महाप्रधान माननीय श्री मंशा यादव जी के कर कमलो द्वारा किया गया। इस रैली कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चे, विशेष शिक्षक तथा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। रैली में दिव्यांग बच्चे हाथों लिखी हुई तख्तियां लेकर नारे लगा रहे थे। ज्ञानोदय का संकल्प महान, दिव्यागों का का हो उत्थान, दया नही अधिकार चाहिए, जीने की आधार चाहिए। आयोडीन खायें दिव्यांगता दूर भगायें इत्यादि । रैली संस्थान परिसर से होकर कुँवर नहीं के पुल के पास होते हुए संस्थान परिसर में सम्मिलित गयी।

अतिथि महोदय ने अपने विचारों में व्यक्त करते हुए कहा कि दिव्यांग बच्चे का एक अभिन्न अंग है। इन्हें भी समाज में पढ़ने लिखने का अधिकार है। कार्यक्रम में संस्थान के विशेष शिक्षक त्रिभुवन प्रसाद जी ने आये हुए अतिथि एवं दिव्यांग बच्चों तथा सभी विशेष शिक्षकों का स्वागत करते हुऐ तथा आभार व्यक्त करते हुऐ धन्यवाद ज्ञापित किया।

अमित खरवार की रिपोर्ट

- Advertisement -