#Chandra Grahan 2023: साल का आखिरी चंद्र ग्रहण आज, जानें भारत में इसका सूतक काल मान्य होगा या नहीं#

- Advertisement -

साल का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण आज लगने जा रहा है. इस चंद्र ग्रहण पर शरद पूर्णिमा का संयोग भी बनने जा रहा है. चंद्र ग्रहण मेष राशि और अश्विनी नक्षत्र में लगने जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र में ग्रहण लगना खगोलीय घटना के रूप में देखा जाता है. सूर्य की परिक्रमा के दौरान जब पृथ्वी, चांद और सूर्य के बीच में आ जाती है, तब चंद्रग्रहण लगता है. आइए जानते हैं कि यह चंद्र ग्रहण आज कितने बजे लगेगा. साथ ही यह चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई देगा या नहीं और इसका सूतक काल मान्य होगा या नहीं. साल का आखिरी चंद्र ग्रहण 28 अक्टूबर यानी आज रात 11 बजकर 30 मिनट से शुरू हो जाएगा और देर रात 3 बजकर;मिनट पर समाप्त होगा, उस समय इस ग्रहण की हल्की छाया पड़नी शुरू हो जाएगी, जिसे चंद्र ग्रहण की पेनब्रा स्टेज कहा जाता है. चंद्र ग्रहण का मुख्य चरण यानी अम्ब्रा स्टेज या गहरी छाया की बात की जाए तो ये 29 अक्टूबर की रात 1 बजकर 5 मिनट से शुरू होकर 2 बजकर 24 मिनट पर समाप्त होगा, जिसकी अवधि 1 घंटा 19 मिनट रहेगी. ग्रहण का आरंभ मध्य रात्रि 1 बजकर 5 मिनट, मध्य 1 बजकर 44 मिनट और ग्रहण का मोक्ष 2 बजकर 40 मिनट पर होगा.