सूचना विभाग में उत्कृष्ठ सेवा दे चुके जिला सूचना अधिकारी जे.एन.यादव हुए सम्मानित

- Advertisement -

गाजीपुर:(शमीम अंसारी)सूचना विभाग में विभिन्न जिलों में जिला सूचना अधिकारी के पद पर सेवा दे चुके जे.एन.यादव को तेलियरगंज स्थित उनके निजी आवास पर रुलर डेवलपमेंट एंड रिसर्च फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने उनको सपत्नी अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।तथा उनके दीर्घायु होने की कामना की।रुलर डेवलपमेंट एंड रिसर्च फाउंडेशन के निदेशक एवं सामाजिक कार्यकर्ता अरविन्द कुमार यादव ने बताया कि श्री जेएन यादव नौकरी में अपने सेवाकाल के दौरान ईमानदारी एवं कर्मठता से अपने दायित्यों का निर्वहन किया तथा अपनी पहचान प्रदेश भर में एक प्रतिभाशाली जिला सूचना अधिकारी के रुप बनायी थी।अपनी नौकरी के साथ साथ सामाजिक कार्यों में भी श्री यादव चढ़ बढ़ अपनी हिस्सेदारी निभाते रहे।सेवानिवृति के बाद विभिन्न
सामाजिक क्षेत्रों के योगदान देते आ रहे हैं।मौजूदा समय में श्री यादव जनपद की उत्कृष्ठ सामाजिक संस्था अखिल भारतीय श्रीकृष्ण चेतना संस्थान गद्दोपुर प्रयागराज के अध्यक्ष हैं। इनको सम्मानित करने के लिए गाजीपुर जनपद से आये रुलर डेवलपमेंट एण्ड रिसर्च फाउंडेशन के सचिव एडवोकेट विनोद यादव ने बताया कि जे.एन.यादव जैसे व्यक्तित्व के धनी एवं प्रतिभाशाली व्यक्ति का सम्मान करना हम सभी के लिये गर्व की बात है।कार्यकर्म के अंत में आये हुए अतिथियों का श्री यादव ने आभार व्यक्त किया।इस मौके पर स्मृति नारायणी यादव,स्तुति नारायणी,श्रीमती तारा यादव,संजय यादव सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।