#Azamgarh News: आत्मनिर्भर बनने को लगाए उद्योग, मिलेगा 10 लाख तक अनुदान#

आजमगढ़। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के अंतर्गत लघु उद्योग स्थापित करने पर 10 लाख तक अनुदान मिलेगा। इस योजना में असंगठित क्षेत्र के लोगों को भी रोजगार करने का अवसर है। साथ ही जो लघु उद्यमी पहले से उद्योग लगाएं हैं, वह उसका विस्तार भी कर सकते हैं।
पीएम एफएमई योजना के तहत जनपद में 206 इकाइयों की स्थापना का लक्ष्य है। इसमें पुराने उद्यमी भी अपने उद्योगों का विस्तार कर सकते हैं। इसके अलावा नए उद्यमी और असंगठित क्षेत्र के लोग भी आटा चक्की, तेल स्पीलर, गुड़ का कोल्हू, राइस मिल आदि की स्थापना और खाद्य पदार्थो को तैयार करने के लिए विभागीय पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। 30 लाख तक या इससे कम ऋण पर सरकार 35 प्रतिशत अनुदान देगी। अब तक 57 लोगों ने इसका लाभ उठाया है। 149 और लोगों को इसका लाभ दिया जाना है। योजना का लाभ लेने के लिए पहले विभागीय पोर्टल पर आवेदन करना होगा।

पीएम एफएमई योजना के तहत लोगों को आत्म निर्भर बनाने के लिए 206 लघु उद्योगों की स्थापना का लक्ष्य है। 30 लाख तक या इसमें कम के ऋण पर सरकार 35 प्रतिशत अनुदान देगी। अब तक 57 लोगों को इसका लाभ मिल चुका है। ल्रघु उ्द्योग लगाने को इच्छुक व्यक्ति जनपदीय डीआरपी से संपर्क कर लाभ ले सकते हैं। – हरिशंकर राम, जिला उद्यान अधिकारी।