रुचि और हिमांशु बने ईएलसी ब्रांड अम्बेसडर

*मतदाताओ को साक्षर बनाने के लिए करेंगे प्रयास*

*डायट प्राचार्य के निर्देशन में गठित हुवा निर्वाचन साक्षरता क्लब*

गाज़ीपुर:(शमीम अंसारी) स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदान फीसद बढ़ाने के उद्देश्य से शुक्रवार को डायट सैदपुर में निर्वाचक साक्षरता क्लब का गठन किया गया।मतदाता साक्षरता क्लब के पदाधिकारियों का चुनाव डीएलएड प्रशिक्षुओं वोट देकर किया,जिसमे हिमांशु यादव एवम रुचि सिंह संयुक्त रूप से ब्रांड अम्बेसडर सादिक इजहार सचिव एवम इंद्रजीत यादव उप सचिव चुने गए । क्लब के संरक्षक डायट प्राचार्य सोमारू प्रधान ने अपने सम्बोधन में कहा कि सभी पदाधिकारी एवम सदस्य अपने परिवार, आस-पास क्षेत्रों एवं सभी वर्ग के मतदाताओं को चुनाव में शतप्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक करते हुए लोकतंत्र का महत्व समझाएगे। कार्यक्रम संयोजक एवम जिला स्वीप मास्टर ट्रेनर हरीओम प्रताप यादव ने चुनावी साक्षरता बढ़ाने के लिए निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया।कहा कि मतदान के प्रति मतदाताओं खासतौर पर दिव्यांग,युवा व महिलाओं को जागरूक करने में आप सभी का योगदान महत्वपूर्ण है।चुनाव पर्यवेक्षक डॉ सर्वेश रॉय ने निर्वाचन साक्षरता क्लब में शामिल विद्यार्थी को जिम्मेदारी देते हुए कहा कि मतदान के दिन अधिक से अधिक लोगों को बूथ पर जाकर मतदान करने के लिए भी प्रेरित करना होगा।उन्होंने एनवीएसपी,वोटर पोर्टल व वोटर हेल्पलाइन ऐप के बारे में बताया कि इस ऐप पर निर्वाचन से सम्बंधित सभी जानकारियां उपलब्ध हैं।मतदाता साक्षरता क्लब के चुनाव प्रभारी श्री अभयचंद्रा,बृजेश कुमार एवम डॉ अर्चना सिंह रही।इस अवसर पर आलोक कुमार तिवारी,राकेश यादव,आलोक कुमार,सहित सैकड़ों प्रशिक्षु छात्र छात्राएं मौजद रहे ।