#Gujarat: दो अलग-अलग सड़क हादसों में गई 9 लोगों की जान, कई घायल; मृतकों में महिलाएं और बच्चे शामिल#

- Advertisement -

गुजरात में मंगलवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में कुल नौ लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। छह लोगों की मौके पर मौत
दाहोद के अलीराजपुर हाईवे पर एक ट्रक और एक ऑटो-रिक्शा की जोरदार टक्कर हो गई। एक हादसे में एक बच्चे और एक महिला समेत छह लोगों की मौत हो गई। वहीं, इस हादसे में एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसका अस्पताल में इलाज जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक, गरगड़ी फुलिया में रहने वाले मजदूर परिवार के छह लोग राजकोट से काम से लौट रहे थे, जिस दौरान यह हादसा हुआ।
ग्रामीणों ने तुरंत हादसे का शिकार हुए लोगों को रेस्क्यू किया और स्थानीय पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से शवों को अस्पताल भेजा और घायल का इलाज जारी है। माताजी के दर्शन कर लौट रहे थे दोस्त
सुरेंद्रनगर के जमार गांव के पास आयशर और सेंट्रो कार की जोरदार टक्कर के बाद तीन लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, यह हादसा तब हुआ जब वो लोग माताजी के दर्शन कर के लौट रहे थे। हादसा इतना भीषण था कि सेंट्रो कार के टुकड़े-टुकड़े हो गए। स्थानीय लोगों ने इस हादसे में कुछ लोगों को बचा लिया, लेकिन तीन लोगों ने मौके पर ही अपनी जान गंवा दी।