मछरेहटा सीतापुर पुलिस अधीक्षक सीतापुर चक्रेश मिश्रा द्धारा जारी आदेशो व जनहित को ध्यान रखते हुए जनपद की कनून व्यवस्था और अधिक चुस्त दुरुस्त बनाये रखने के लिए जनपद के करीब आधा दर्जन से अधिक थानों के थानाध्यक्ष के चार्ज में फेरबदल किया गया जिससे आम जनमानस की समस्याओं का निस्तारण थाना स्तर पर और बेहतर तरीके से किया जा सके । बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक सीतापुर द्वारा नि0 घनश्याम राम प्र0 थाना सकरन को प्र0 नि0 थाना रेउसा , नि0 संतोष कुमार प्र0 नि0 थाना रेउसा को अन्य जनपद स्थानांतरण पर रवाना होने के कारण पुलिस लाइंस,
नि0 राम राघव सिंह प्र0 नि0 थाना मछरेहटा को प्र0 नि0 थाना ए 0एच0 टीप यू/ प्र0एस0 जे0पी0 यू0/,रिट सेल, नि0 साबिर अली प्र0 नि0 थाना ए 0एच0 टी 0यू0/ प्र0 एस 0जे 0पी 0यू0/,रिट सेल को प्र0 रिट सेल /सी 0सी0 टी 0वी 0एन 0एस0 सेल ,उ0नि0 श्रीमती सुनीता कुशवाहा पुलिस लाइन को थानाध्यक्ष महिला थाना उ0 नि0 श्रीमती पूजा यादव थानाध्यक्ष महिला को थानाध्यक्ष मछरेहटा उ0नि0 रोहित दुबे प्रभारी मीडिया सेल को थानाध्यक्ष सकरन
उ0 नि0 रमेश चंद्र चौरसिया प्रभारी चौकी कस्बा थाना सिधौली को प्रभारी साइबर थाना (अस्थाई) ,उ0नि0 रामनारायण द्विवेदी थाना तंबौर को वरिष्ठ उ0न0 थाना मछरेहटा , किया गया उक्त क्रम में जारी आदेश के अनुसार जिले मे कम से कम एक थाने की कमान किसी महिला अधिकारी को देने के फरमान के तहत उ 0नि0 पूजा यादव को मछरेहटा थाने की कमान द दी गई , मछरेहटा थानाध्यक्ष उ0 नि0 पूजा यादव ने थाने पर पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के बाद थानाध्यक्ष उ0 नि0 पूजा यादव ने कहा कि उनकी प्रथामिकता पुलिसिंग को एक सौ प्रतिशत लागू करना है। शिकायतकर्ता थाने से पूर्णत: पुलिस कार्यवाही से संतुष्ट होकर जाए,पुलिस पब्लिक के बीच समन्वय बढ़ाया जाएगा। अपराधियों की धरपकड़ तथा क्षेत्र में अमन शांति कायम रखना पहली प्राथमिकता है। सोशल पुलिसिंग को बढ़ावा देना, क्षेत्र की जनता की आई विभिन्न समस्याओं को सुनना तथा उनका निस्तारण करना भी प्रमुख कार्य रहेगा। थाना क्षेत्र के पुलिस कर्मियों की समस्याओं का निस्तारण करके परिवार जैसा वातावरण देकर अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरित करना। अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ शराब तस्करी, अवैध खनन, बालश्रम के खिलाफ जीरो टोलरेंस की नीति अपनाते हुए कार्यवाही करेंगे। कार्यभार ग्रहण करने के बाद पुलिस स्टाफ की बैठक लेकर उसमें निर्देश दिए और थाना क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति के बारे में जानकारी ली।
थाने पर नियुक्त समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण के साथ मीटिंग कर के पुलिस अधीक्षक के आदेशों निर्देशों से अवगत कराया गया