#आजमगढ़: दर्जनों सांप पकड़ने वाले युवक को रेस्क्यू के बाद सांप ने डसा, मौत से गांव गमगीन#

यूपी के आजमगढ़ जिले में पिछले कई वर्षों से अपनी जान जोखिम में डालकर दर्जनों की संख्या में सांप पकड़ कर लोगों की जान बचाने में जुटे रहे युवक की लापरवाही उसकी जान की दुश्मन बन गई। रेस्क्यू कर लाए गए सांप को वह जंगल में छोड़ने वाला था। उसने जैसे ही टोकरी खोला तो जहरीले सांप ने उसे डस लिया। अस्पताल से पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहरामच मचा है तो पूरा गांव गमगीन है। बरदह थाना के बिकापुर गांव निवासी बिंदु गौड़ (35ढ) पुत्र जियालाल गौड़ दाना भूनने के साथ सांप पकड़ने का काम करता था। कुछ दिन पूर्व कहीं से सांप पकड़कर लाया था। उसे जंगल में छोडने वाला था लेकिन व्यस्तता होने के नाते उसे सांप को घर में ही रखा था। रविवार सुबह उसे छोड़ने के लिए बिंदू ने टोकरी खोला तो सांप ने उसे डस लिया। परिवार के लोग उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। बिंदू एक पुत्र और एक पुत्री का पिता था। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर हाल बुरा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिवार के लोगों ने प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है