#गोरखपुर पुल‍िस करेगी 8538 बदमाशों की न‍िगरानी, 4 जिलों में कर रहे अपराध, IG ने जारी क‍िया Alert#

- Advertisement -

सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण हर स्थान पर पुलिस पिकेट लगाकर रात में चेकिंग कर रही है। हाईवे, कस्बा व गांव में हाक दस्ता के साथ ही बीपीओ गश्त कर रहे हैं, लेकिन इसके के बाद भी लूट, वाहन चोरी व नकबजनी की वारदात लगातार हो रही है। इस पर अकुंश लगाने के लिए आइजी रेंज जे. रविन्दर गौड ने 10 वर्ष के भीतर संपत्ति संबंधित वारदात (लूट, चोरी, डकैती, नकबजनी) करने वाले 8638 बदमाशों को चिह्नित कराया है। पुलिस अब इनकी निगरानी करेगी।
चिह्नित किए गए बदमाशों में आधे से अधिक गोरखपुर जिले में है। नकबजनी, चोरी व लूट रोकने के लिए रोजाना देर रात तक पुलिस गश्त करती है। दावा कि हर संवेदनशील स्थान पर दारोगा, सिपाही पहुंचते हैं, संदिग्ध की चेकिंग भी होती है। इन सबके बाद भी लगातार संपत्ति संबंधित अपराध हो रहा है। एक जनवरी, 2023 से 31 अगस्त, 2023 तक (आठ माह के भीतर) गोरखपुर जिले में 204 चोरी, नौ लूट, देवरिया जिले में 57 चोरी व चार लूट, कुशीनगर में 86 चोरी व चार लूट और महराजगंज जिले में 21 चोरी व चार लूट की वारदात हो चुकी है।
हैरत की बात यह है कि चोरी हुई संपत्ति की तुलना में बरामदगी का प्रतिशत बहुत ही कम है।इसकी वजह घटना का पर्दाफाश न हो पाना है। इसे देखते हुए पुलिस पिछले 10 वर्ष में संपत्ति संबंधित अपराध करने वाले बदमाशों की सूची तैयार कर निगरानी करेगी। जो लोग भी अपराध में सक्रिय होंगे गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज करके संपत्ति जब्त कराएगी।

10 वर्ष में वारदात करने वाले बदमाशों की संख्या : जिला बदमाश स्थानीय थाना दूसरा थाना दूसरा जिला गोरखपुर 4764 2625 1537 602 देवरिया 1275 936 78 261 कुशीनगर 1487 1130 216 141 महराजगंज 1012 836 67 109