#शिक्षा के मंदिर में पुस्तक दान महादान है :उदयभान#

पुस्तकें मानव जाति की सबसे अच्छी और सच्ची मित्र हैं जो विपरीत परिस्थितियों में हमें प्रेरित करती हैं । जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सैदपुर गाजीपुर में “एक व्यक्ति एक पुस्तक” दान के तहत पुस्तक दान का कार्यक्रम जारी है । हजारों पुस्तके प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षक, संस्थान के पूर्व छात्रों ,समाजसेवी व्यापारी तथा अन्य शिक्षक गणों के द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है उसी क्रम में निजी बीटीसी कालेज एसोसियेशन के अध्यक्ष मनोज सिंह ने भी उपशिक्षा निदेशक को पुस्तके दान कर अन्य कॉलेजों से दान करने के लिए प्रेरित किया । श्री सिंह ने पुस्तक दान करते हुए कहा कि ”एक कलम, एक किताब, एक शिक्षक और एक बच्चा दुनिया बदल सकते हैं।” श्री सिंह ने उप शिक्षा निदेशक महोदय का धन्यवाद देते हुए कहा कि आपके निर्देशन में यह जनपद की सर्वश्रेष्ठ पुस्तकालय होगी मैं अन्य निजी कॉलेजों से आग्रह करूंगा। पुस्तकदान की इस महाअभियान से जुड़कर स्वयं और डायट संस्थान में एक समृद्ध लाइब्रेरी बनाने में सहयोग प्रदान करें । उपशिक्षा निदेशक उदयभान ने कहा कि शिक्षा के लिए एक शिक्षक के साथ-साथ पुस्तकों का भी अहम महत्व होता है पुस्तक दान अभियान के लिए विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षाविद, व्यापारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, शिक्षकों और कॉलेज के पूर्व छात्रों से भरपूर योगदान मिला। डायट प्रवक्ता हरिओम प्रताप ने सभी योगदानकर्ताओं का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर, डॉ कमलनयन यादव , गौरव जायसवाल ,आदि उपस्थित रहे ।