#Azamgarh News: मुबाकरपुर में 87 जगहों पर लगाए जा रहे कैमरे#

- Advertisement -

प्रशासन मुहर्रम को सकुशल संपन्न कराने की तैयारियों में जुटा है। इसके लिए थानों में शांति समिति की बैठकें की जा रही हैं तो लोगों को मिलजुल कर इसे मनाने की अपील की जा रही है। वहीं, मुबारकपुर में माहौल पर नजर रखने के लिए 87 जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा रहे हैं। फरिहा : कस्बे में शांति व्यवस्था को लेकर सोमवार की रात निजामाबाद थाने में पीस कमेटी की बैठक हुई। जिसमें दोनों समुदाय के गणमान्य व्यक्ति भी बुलाए गये। एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने कहा कि सोशल मीडिया की अफवाह पर ध्यान न दें। यदि कहीं भी कोई भी मामला है चाहे वह किसी भी धर्म से जुड़ा हो। पुलिस को जरूर सूचना दें। शांति समिति के लिए प्रत्येक थाने में गणमान्य लोग शामिल हैं। जिनकी जिम्मेदारी है कि वह कानून व्यवस्था में सहयोग करें। यदि कहीं कोई विवाद उत्पन्न होने जैसी स्थिति है तो ऐसे में संबंधित अधिकारियों को जरूर बताएं। यदि कोई माहौल बिगाड़ने की कोशिश करता है तो पुलिस ऐसे लोगों पर कार्रवाई करेगी। इस मौके पर थाना प्रभारी सच्चिदानंद यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष अलाउद्दीन, प्रेमा यादव, शैलेन्द्रनाथ, मंजर हुसैन आदि उपस्थित रहे। मुबारकपुर : मोहर्रम पर शांति व्यवस्था और माहौल पर नजर रखने के लिए कस्बे में 87 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। मुहर्रम की दस तारीख़ यानी 29 जुलाई को यौमू आशूरा को निकलने वाले ताजिया जुलूस की ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जाएगी। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मुबारकपुर क़स्बा अति अतिसंवेदनशील एरिया है। यहां विभिन्न स्थानों पर 78 ताजिया स्थापित किए जाएंगे। इसे देखते हुए विभिन्न चौकों सहित तयशुदा स्थानों पर कैमरे लगाने के पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के आदेशों का अनुपालन किया जा रहा है।