#कांवड़ यात्रा के लिए 23 मजिस्ट्रेट तैनात, सावन झूला मेले की भी तैयारी शुरू#

- Advertisement -

अयोध्या जिला प्रशासन ने कावड़ यात्रा व सावन झूला मेले की तैयारी शुरू कर दी है। मेले को लेकर 23 मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी गई है। पुरुषोत्तम मास के चलते इस बार सावन झूला मेला अगस्त में पड़ रहा है। इस दौरान राम की नगरी में हर-हर महादेव के नारे गूंजेंगे।
प्रदेश के मुख्य सचिव ने कावड़ यात्रा को लेकर इस बार पहले से तैयारी का निर्देश दिया है। लखनऊ से अयोध्या हाईवे पर मवई से सहादतगंज, शहर के बाईपास पर, बूथ नंबर चार से बस्ती बार्डर तक, आशापुर से गोसाईगंज तक, अयोध्या बाईपास से कुमारगंज तक, प्रयागराज मार्ग पर शहर से चौरे बाजार तक कटरा से बंधा तिराहा तक, साकेत पेट्रोल पंप के पास पार्किंग स्थल पर कुल 23 मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है।
जोन व सेक्टर में बांटा मेला क्षेत्र
अयोध्या मेला क्षेत्र को सुपर जोन, जोन और सेक्टरों में बांटकर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। मेला क्षेत्र को पांच सुर जोनल पांच जोन और 26 सेक्टर बनाए गए हैं। अयोध्या के प्रमुख मंदिरों, नागेश्वरनाथ, कनक भवन, हनुमानगढ़ी सहित अन्य प्रमुख स्थलों पर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। कुल 80 मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। डीएम नितीश कुमार ने इसका आदेश जारी कर दिया है।

सावन में सोमवार/कांवड़ियों के आने की प्रमुख तिथियां
-10 जुलाई, 17 जुलाई, 24 जुलाई, 31 जुलाई, सात अगस्त, 14 अगस्त, 21 अगस्त, 28 अगस्त।

सावन झूला मेला की प्रमुख तिथियां
19 अगस्त-मणिपर्वत मेला
21 अगस्त-नागपंचमी
23 अगस्त-गोस्वामी तुलसीदास जयंती
27 अगस्त-पुत्रदा एकादशी
29 अगस्त-सावन की त्रयोदशी
31 अगस्त-सावन पूर्णिमा स्नान

- Advertisement -