#मध्यप्रदेश में PM मोदी का चुनावी शंखनाद, पांच वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी#

- Advertisement -

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज पांच वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने रानी कमलापति स्टेशन से भोपाल से जबलपुर और भोपाल से इंदौर के लिए वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इसके साथ ही उन्होंने पटना से रांची, धारवाड़ से बेंगलुरु और गोवा (मडगांव) से मुम्बई तक चलने वाली वंदेभारत ट्रेनों का वर्चुअल शुभारंभ किया। इसके अलावा, पीएम मोदी भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम से ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ अभियान में शामिल हुए। उन्होंने इस अभियान के तहत 10 लाख बूथों पर पूरे देश के भाजपा कार्यकर्ताओं को वर्चुअल रूप से संबोधित किया। पटना-रांची के बीच शुरू हुए वंदे भारत ट्रेन को लेकर झारखंड के राज्यपाल ने खुशी जताई है। झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि आज बहुत अच्छा दिन है। तकनीकी रूप से हम आगे बढ़ रहे हैं, भारत फिर आगे बढ़ रहा है। पीएम मोदी ने भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से भोपाल से जबलपुर और भोपाल से इंदौर के लिए वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इसके साथ ही उन्होंने पटना से रांची, धारवाड़ से बेंगलुरु और गोवा (मडगांव) से मुम्बई तक चलने वाली वंदेभारत ट्रेनों का वर्चुअल शुभारंभ किया। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मध्य प्रदेश में स्वागत करता हूं। वे आज वंदे भारत ट्रेनों की सौगात देंगे।