#सगड़ी तहसीलदार का गैर जनपद हुआ स्थानांतरण#

- Advertisement -

सगड़ी।

सगड़ी तहसीलदार शक्ति प्रताप सिंह का सोमवार की रात्रि में शासन के द्वारा गैर जनपद हुआ स्थानांतरण सगड़ी तहसील दार शक्ति प्रताप सिंह मिर्जापुर जनपद में हुआ स्थानांतरण।

जानकारी के अनुसार सगड़ी तहसीलदार शक्ति प्रताप सिंह 2010 बैच के पीसीएस अधिकारी हैं जिनकी पहली नियुक्ति कौशांबी जनपद में हुई थी वही जुलाई वर्ष 2019 में आजमगढ़ जनपद में कार्यरत हैं जिन्होंने आजमगढ़ जनपद में विभिन्न तहसीलों में कार्यकुशलता के साथ कार्य संपन्न किया।
सगड़ी तहसील पर 12 अगस्त वर्ष 2022 को तहसीलदार के पद पर नियुक्त हुए जहां इन्होंने तहसीलदार के पद पर रहते हुए लगभग 1 वर्षों में तहसीलदार न्यायालय के 15 सौ फाइलों में का मुकदमा निस्तारित किया वहीं अपर तहसीलदार के पद पर सगड़ी में कार्य करते हुए अपर तहसीलदार न्यायालय में लगभग 15 सौ फाइलों में वाद विवाद का निस्तारण किया जिन्होंने सगड़ी तहसील पर कार्य करते हुए विगत 10 वर्ष से पुराने मुकदमों में निस्तारण किया अब तक सगड़ी तहसीलदार के पद पर रहते हुए रिकार्ड फैसला किया जो आजमगढ़ जनपद ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में एक मिसाल कायम किया। वही लगभग 3 वर्ष पूरे होने पर शासन के द्वारा सोमवार की रात्रि में गैर जनपद मिर्जापुर के लिए स्थानांतरण कर दिया गया सगड़ी तहसीलदार के स्थानांतरण की सूचना से तहसील पर सन्नाटा छा गया वही लोग एक दूसरे से सगड़ी तहसीलदार के हस्तांतरण की चर्चा परिचर्चा करते हुए कहां की एक अच्छे तहसीलदार की कमी महसूस होंगी

- Advertisement -