ग्रामीण उपभोक्ताओं के सुविधा के लिए एकमुश्त समाधान योजना का किया गया आयोजन

- Advertisement -

अतरौलिया, आजमगढ़ । अतरौलिया क्षेत्र के पकरडीहा गांव में विद्युत विभाग की ओर से घरेलू किसानों एवं वाणिज्यिक विद्युत उपभोक्ताओं के लिए एकमुश्त समाधान योजना का आयोजन अवर अभियंता अवधेश पाल के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी विद्युत विनोद कुमार यादव रहे।
इस कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी विनोद कुमार यादव ने बताया कि विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह से आयोजन किया जा रहा है, ताकि ग्रामीण उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिल सके। शासन के निर्देश पर एकमुश्त समाधान योजना के तहत 2 किलो वाट से अधिक घरेलू एवं वाणिज्यिक बिलों पर 50 फीसद ब्याज में छूट एवं 2 किलो वाट तक के घरेलू, वाणिज्यिक उपभोक्ताओं के बिलों में 100 फीसद ब्याज में छूट दी जा रही है। इसके साथ ही साथ उपभोक्ताओं को नया कनेक्शन ,मीटर अपडेट करना, आदि सुविधाएं दी जा रही है। सरचार्ज माफी की योजना 30 नवंबर तक जारी रहेगी।

उन्होंने मौजूद लोगों से अपील किया कि योजना का अधिक से अधिक लोग लाभ उठाएं। विद्युत उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की अगर समस्या आती है तो इस तरह से आयोजित कैंपों में उपस्थित होकर अपनी समस्या से अवगत कराएं। ऐसे उपभोक्ताओं की समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारित कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में विद्युत चोरी के खिलाफ गांव गाव में चेकिंग का विशेष अभियान भी चलाया जाएगा। इस मौके पर अवर अभियंता अवधेश पाल, जय बजरंग स्वयं सहायता समूह की महिला पूनम यादव, विवेक श्रीवास्तव, अभिषेक सिंह, प्रवेश सिंह, प्रशांत सिंह, सिपई, राणा सहित आदि लोग मौजूद रहे।