#रोडवेज चालकों का बनेेगा हेल्थ कार्ड#

परिवहन निगम ने स्वास्थ्य लाभ देने के लिए चालकों का हेल्थ कार्ड बनाने का निर्णय लिया है। निगम के नियमित व संविदा चालकों को यह सुविधा मिलेगी। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद ही चालक बसों को रूट पर दौड़ा सकेंगे। परिवहन निगम अभी तक साल में दो बार रोडवेज परिसर में शिविर लगाकर चालकों के स्वास्थ्य की जांच कराता रहा है। मगर अब चालकों को स्वास्थ्य लाभ देने के इरादे से उनका हेल्थ कार्ड बनाया जाएगा। हेल्थ कार्ड के जरिए चालकों का साल में दो बार स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा। चालकों के दोनों आंखों व कानों की जांच के साथ ही ब्लड प्रेशर, शुगर, ब्लड ग्रुप, ईसीजी आदि की भी जांच कराई जाएगी। जांच में फिट मिलने पर ही चालकों को रूट पर दौड़ाने के लिए बसें मिलेंगी। एआरएम अवधेश कुमार पाल ने बताया कि निगम के चालकों को हेल्थ कार्ड बनाया जाएगा। जांच में स्वस्थ मिलने पर ही चालकों को रूट पर ड्राइविंग के लिए बसें दी जाएंगी।