13 नगरीय निकायों का परिणाम शनिवार शाम को आधिकारिक रूप से जारी कर दिया गया। सात नगर पालिका परिषद में से तीन में साइकिल दौड़ी, दो कमल खिला तो एक पर हाथी और एक पर निर्दलीय ने कब्जा जमाया। छह नगर पंचायतों में से तीन भाजपा के खाते में गईं, जबकि दो पर सपा प्रत्याशी और एक पर निर्दलीय ने जीत दर्ज कराई। 13 नगरीय निकायों के मतों की गिनती के लिए यहां पर पांच स्थानों पर मतगणना स्थल बनाए गए थे। निकायवार रिटर्निंग ऑफिसर ने मतपत्रों की गिनती के बाद परिणामों की आधिकारिक घोषणा भी कर दी है। सात नगर पालिका परिषद में से हरदोई में भाजपा के सुखसागर मिश्र मधुर 30381 मत प्राप्त कर जीते, जबकि सपा के रामज्ञान गुप्ता 15511 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे। बिलग्राम में भाजपा के अनिल कुमार ने 4307 मत प्राप्त कर जीत दर्ज कराई और निर्दलीय प्रत्याशी राजा रमन गुप्ता 4159 मत प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे। पिहानी में सपा की शाहीन बेगम ने 8259 मत प्राप्त कर जीत दर्ज कराई और बसपा के मोहम्मद जमाल 7092 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे। संडीला में सपा के मोहम्मद रईस अंसारी ने 13076 मत पाकर जीत दर्ज कराई और भाजपा के महेंद्र कुमार 7227 मत प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे। सांडी में बसपा के रामजी गुप्ता ने 6172 मत प्राप्त कर जीते और भाजपा के बाबूराम राजपूत 4331 मत प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे। शाहाबाद में सपा की नसरीन बानो ने 24045 मत प्राप्त कर जीत दर्ज कराई और भाजपा के संजय मिश्रा 19456 मत प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे। मल्लावां में निर्दलीय तबस्सुम 7583 मत प्राप्त कर जीती और सपा व रालोद समर्थित सीमा देवी 5360 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहीं। वहीं छह नगर पंचायतों में से माधौगंज में निर्दलीय अनुराम मिश्रा ने 6335 मत प्राप्त कर जीत दर्ज कराई और निर्दलीय ही रोहित शर्मा 1904 मत प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे। पाली में सपा के रिजवान खां 5343 मत पाकर जीते और निर्दलीय कमलाकांत बाजपेयी 4408 मत प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे। कछौना पतसेनी में भाजपा के राधा रमण शुक्ल 3335 मत प्राप्त कर जीते और बसपा की मैमुन्निशा 2322 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहीं। कुरसठ में सपा की विद्या देवी ने 1323 मत प्राप्त कर जीत दर्ज कराई और भाजपा की कल्पना देवी 1112 मत प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहीं। बेनीगंज में भाजपा की शिवप्यारी 3211 मत प्राप्त कर जीती और सपा की सविता देवी 2375 मत प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहीं। गोपामऊ में भाजपा के वली मोहम्मद 4765 मत प्राप्त कर जीते और निर्दलीय नौशाद खां 4710 मत प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे।